8 लाख रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च हुई नई MG Comet, 230 KM तक रेंज

MG Motor India ने नई Comet EV लॉन्च कर दी है जो छोटे साइज की क्यूट इलेक्ट्रिक कार है। इसकी शुरुआती इंट्रोडक्टरी कीमत 7.98 लाख रुपये है और भारतीय मार्केट में इसका सीधा मुकाबला Tata Tiago EV से शुरू हो चुका है।

कंपनी ने छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया है

मुख्य बातें
  • एमजी की नई कॉमेट ईवी लॉन्च
  • 8 लाख रुपये से कम रखी कीमत
  • टाटा टिआगो ईवी से है मुकाबला

MG Comet EV Launched In India At Attractive Price Tag: एमजी मोटर इंडिया ने देश में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कॉमेट ईवी लॉन्च की दी है। इसकी शुरुआती इंट्रोडक्टरी कीमत 7.98 लाख रुपये रखी गई है, यानी फिलहाल यह खास कीमत पर बेची जा रही है। कंपनी ने छोटे साइज की इस इलेक्ट्रिक कार को दो वेरिएंट्स में पेश किया है। एमजी ने शहरी इलाकों के ग्राहकों को टार्गेट करके ये कार बनाई है जो रेंज के साथ-साथ ट्रैफिक भरी सड़कों के लिए एक जोरदार विकल्प बनकर उभरी है। भारतीय मार्केट में एमजी जेडएस ईवी के बाद कंपनी की ये दूसरी इलेक्ट्रिक कार है जो ज्यादातर ग्राहकों के बजट में समा चुकी है।

संबंधित खबरें

टाटा टिआगो ईवी से सीधा मुकाबला

संबंधित खबरें

एमजी इंडिया ने नई कॉमेट ईवी को काफी आकर्षक प्राइस टैग के साथ लॉन्च किया है जिसके बाद इसका सीधा मुकाबला टाटा टिआगो ईवी से हो रहा है। इसके अलावा सिट्रॉएन की हालिया लॉन्च ईसी3 से भी ये टक्कर मोल लेगी। दो दरवाजों वाली ये कॉॅम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है जो 4 लागों के लिए पर्याप्त स्पेस वाले सीटिंग लेआउट में आती है। आकार की बात करें तो एमजी कॉमेट की हाइट 1,640 मिमी है और इसकी चौड़ाई 1,550 मिमी है। इस कार के साथ 12-इंच के स्टील व्हील्स दिए गए हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed