रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 452 से हटा पर्दा, जानें बाइक के बारे में सब कुछ
Royal Enfield ने EICMA 2023 मोटर शो में New Himalayan 452 से पर्दा हटा लिया है। ये नई जनरेशन बाइक मौजूदा मॉडल के मुकाबले पूरी तरह बदल गई है जिसे 24 से 26 नवंबर को गोवा में लॉन्च किया जाएगा।
2023 रॉयल एनफील्ड राइडर मेनिया में इस नई बाइक की कीमत का ऐलान किया जाएगा।
- नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452
- EICMA 2023 में बाइक से हटा पर्दा
- 24-26 अक्टूबर के बीच होगी लॉन्च
New Royal Enfield Himalayan 452 Breaks Cover: रॉयल एनफील्ड ने इटली के मिलान में चल रहे EICMA 2023 मोटर शो में नई जनरेशन हिमालयन से पर्दा हटा लिया है। कंपनी ने आज से ही इस मोटरसाइकिल के लिए प्री-बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। 24 से 26 नवंबर को गोवा में होने वाले 2023 रॉयल एनफील्ड राइडर मेनिया में इस नई बाइक की कीमत का ऐलान किया जाएगा। मौजूदा हिमालयन 411 के मुकाबले रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन 452 को पूरी तरह बदल कर रख दिया है। कंपनी ने यहां नई बाइक पेश करने के साथ इसी मोटरसाइकिल पर आधारित पहले रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट से भी पर्दा हटाया है।
कब से शुरू होगी बिक्री
रॉयल एनफील्ड संभवतः अप्रैल 2024 से नई जनरेशन हिमालयन की बिक्री ग्लोबल मार्केट में शुरू करने वाली है। नए ट्विन स्पार स्पेटफॉर्म पर बनी इस बाइक को एलईडी हेडलैंप के साथ एलईडी डीआरएल, फ्यूल टैंक गार्ड, लगेज के लिए जैरी केन, 5 रंगों के विकल्प, 4-इंच टीएफटी डिजिटल कंसोल, स्मार्टफोल कनेक्टिविटी और गूगल मैप पर आधारित नेविगेशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा कॉल और एसएमएस अलर्ट, मल्टिपल डिस्प्ले कस्टमाइजेशन जैसे कई अन्य फीचर्स भी मिले हैं।
ये भी पढ़ें : रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक हिम-ई से हटा पर्दा, हिमालयन पर बनी
कितनी दमदार है बाइक
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के साथ बिल्कुल नया 452 सीसी का सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। ये दमदार इंजन 8000 आरपीएम पर 39.4 बीएचपी ताकत और 5500 आरपीएम पर 40 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इस इंजन के साथ कंपनी ने 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया है जो स्लिप और असिस्ट क्लच से लैस है। अगले हिस्से में यूएसडी फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ इस बाइक को अगले और पिछले हिस्से में डिस्क ब्रेक्स मिले हैं। डुअल चैनल एबीएस भी यहां मिला है जिसे ऑफरोडिंग के समय बंद किया जा सकता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
कुर्सी की पेटी बांध लीजिए, आने वाली है Maruti Suzuki की नई जनरेशन Alto
3 दिन बाद लॉन्च होगी नई Mahindra XEV 9e, दिखाया इलेक्ट्रिक SUV का डिजाइन
Motoverse 2024: Royal Enfield Scram 440 से हटा पर्दा, मिला ज्यादा दमदार इंजन
Ola Electric को लगातार हो रहा नुकसान, 500 कर्मचारियों की छंटनी करेगी कंपनी
Mahindra Scorpio Classic पर बंपर डिस्काउंट, सस्ते में पूरा हो जाएगा एसयूवी का सपना
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited