Tata Curvv EV के इंटीरियर का फोटो आया सामने, लॉन्च से पहले कंपनी ने दिखाई झलक

Tata Curvv EV Cabin Revealed: टाटा मोटर्स 7 अगस्त को नई कर्व ईवी भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने ठीक एक दिन पहले इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के केबिन का हुलिया टीजर के माध्यम से दिखाया है। टाटा कर्व के लॉन्च से पहले ही इसके लगभग सभी फीचर्स, इलेक्ट्रिक पावरट्रेन और रेंज की जानकारी सामने आ गई है।

Tata Curvv EV Cabin Revealed

कंपनी ने नई कर्व ईवी के इंटीरियर का खुलासा एक फोटो के जरिए कर दिया है।

मुख्य बातें
  • टाटा कर्व ईवी का केबिन दिखा
  • 7 अगस्त को लॉन्च होगी कार
  • शानदार दिख रहा है इंटीरियर

Tata Curvv EV Cabin Revealed: टाटा मोटर्स कल यानी 7 अगस्त को भारत मेंनई कर्व ईवी लॉन्च करने वाली है। हमने हाल में आपको बताया था कि ये नई एसयूवी डीलरशिप पहुंचना शुरू हो गई है जिसकी फोटो इंटरनेट पर सामने आ गई है। अब कंपनी ने नई कर्व ईवी के इंटीरियर का खुलासा एक फोटो के जरिए कर दिया है। केबिन में फोर स्पोक स्टीयरिंग व्हील, पूरी तरह डिडिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 12.3-इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डैशबोर्ड पर आर्टिफिशियल कार्बन फाइबर फिनिश और लाल एंबिएंट लाइटिंग जैसी जैसे फीचर्स मिले हैं। इसकी सनरूफ इतनी बड़ी है कि पूरी छत को घेर सा लिया है।

लॉन्च से पहले जानें सब कुछ

टाटा कर्व के लॉन्च से पहले ही इसके लगभग सभी फीचर्स, इंजन, इलेक्ट्रिक पावरट्रेन, रेंज और गियरबॉक्स की जानकारी सामने आ गई है। इसके साथ आर18 अलॉय व्हील्स, पिछली सीट्स पर टाइप सी चार्जिंग पोर्ट, ड्राइवर और को-ड्राइवर की 6-वे अडजस्टेबल सीट्स, 500 लीटर का बूट स्पेस शामिल हैं। हाल में जानकारी मिली है कि टाटा कर्व को भारत एनकैप में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। सेफ्टी के लिए एसयूवी के साथ चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, ईपीबी के साथ ऑटो होल्ड, ईपीएस के साथ ड्राइवर ड्राउजीनेस अलर्ट दिए गए हैं।

इंजन और खूब सारे फीचर्स

कर्व ईवी के अलावा ए-पिलर पर लगे ट्वीटर्स, ऑटो डिमिंग आईआरवीएम, एडीएएस बटन, स्टीयरिंग व्हील पर इलुमिनेटेड लोगो, टच कंट्रोल एसी फंक्शन, इंजन स्टार्ट स्टॉप और क्रोम डोर हैंडल्स भी कई ईवी को मिले हैं। नई टाटा कर्व एसयूवी के साथ 3 इंजन विकल्प मिलने वाले हैं जिनमें नया 1.5-लीटर क्रेल डीजल, 1.2-लीट पेट्रोल और 1.2-लीटर एल जीडीआई पेट्रोल इंजन शामिल हैं। इसके साथ आपको पैडल शिफ्टर, टाटा हैरियर से ली गई स्टीयरिंग, नैक्सॉन जैसा डैशबोर्ड, पैनोरमिक सनरूफ, लेवल 2 एडीएएस, 2 पोजिशन रियर सीट रिक्लाइनर, फ्लश डोर हैंडल्स के साथ वेलकम लाइट, वॉइस असिस्टेड सनरूफ के साथ नेचुरल लाइट कंट्रोल और कई अन्य मजेदार फीचर्स मिलने वाले हैं।

ये भी पढ़ें : भारत में शुरू हुई नई Kwid Electric की टेस्टिंग, बहुत कम दाम में डस्टर जैसा लुक

फीचर्स अभी बाकी हैं

एसयूवी के अगले हिस्से में वेंटिलेटेड और पावर्ड सीट्स दी जाएगी। इसके अलावा लेदरेट अपहोल्स्ट्री, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, वायरलेस चार्जर और मूड लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ भी मिलने वाले हैं। जानकारी मिली है कि टाटा डीलर्स ने अनाधिकारिक तौर पर कर्व ईवी के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है। टाटा नई एसयूवी के कई नए फीचर्स देने वाली है जिनमें एडीएएस और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं। नैक्सॉन ईवी की तर्ज पर कर्व ईसी भी दो वेरिएंट - एमआर और एलआर में पेश की जा सकती है जिनका मतलब मीडियम रेंज और लॉन्ग रेंज है।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगी

नई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ 40.5 किलोवाट बैटरी पैक मिल सकता है। मीडियम रेंज मॉडल सिंगल चार्ज में करीब 460 किमी तक रेंज देता है, वहीं लॉन्ग रेंज को फुल चार्ज करने पर 500 से 550 किमी तक चलाया जा सकता है। बता दें कि टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहनों पर बड़ा दांव पहले ही लगा चुकी है और फिलहाल देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कारें बेचने वाली कंपनी भी टाटा ही है। सही समय पर सही गाड़ी लॉन्च कर इलेक्ट्रिक कार मार्केट में कंपनी ने दबदबा बना लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited