क्रेटा और ग्रैंड विटारा की हवा टाइट करने आ रही टाटा की नई एसयूवी, जानें कर्व के बारे में

Tata Motors जल्द New Curvv SUV भारत में लॉन्च करने वाली है जिसे जोरदार स्टाइल और डिजाइन पर तैयार किया जा रहा है। कंपनी की ये नई कूपे एसयूवी होगी जिसके साथ टाटा नैक्सॉन वाले इंजन विकल्प मिल सकते हैं।

इसकी िजाइन लैग्वेज ालिया लॉन्च ैरियर और सफारी फेलि्ट से मिलत है

मुख्य बातें
  • नई टाटा कर्व एसयूवी होगी दमदार
  • नैक्सॉन वाले इंजन मिल सकते हैं
  • क्रेटा और ग्रैंड विटारा से मुकाबला

Tata Curvv SUV Details: टाटा मोटर्स जल्द भारत में नई कर्व एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसे हाल में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये नई एसयूवी प्रोडक्शन शुरू होने के लिए लगभग तैयार नजर आ रही है। इसकी डिजाइन लैंग्वेज हालिया लॉन्च हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट से मिलती है। भारत में लॉन्च होते ही इस नई गाड़ी का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से शुरू हो जाएगा। ह्यून्दे इंडिया ने कुछ दिन पहले ही पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट वेरिएंट देश में लॉन्च किया है। अब टाटा मोटर्स मुकाबले और कर्व के साथ और गर्माने वाली है।

संबंधित खबरें

कितनी खास है नई कर्व

टाटा मोटर्स नई 2024 कर्व एसयूवी के साथ बिल्कुल नई डिजाइन के एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप दे सकती है। इसके साथ ही हेडलैंप्स को जोड़ता एक एलईडी बार भी मिल सकता है। एसयूवी को ए-पिलर पर लगे ओआरवीएम, छत की झुकती हुई डिजाइन, शार्क फिन एंटीना, एल-शेप एलईडी टेललाइट्स और पिछले बंपर पर नंबर प्लेट के लिए छोड़ी गई जगह भी मिल सकती है। स्पाय फोटोज में नई टाटा कर्व काफी खूबसूरत स्टांस वाली एसयूवी नजर आ रही है। लुक और स्टाइल के अलावा नई कर्व के इंजन की जानकारी भी रिपोर्ट्स में सामने आई है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : पंच और एक्सटर के मुकाबले किआ भारत ला रही नई क्लाविस कॉम्पैक्ट एसयूवी, किफायती होगी कार

संबंधित खबरें
End Of Feed