Tata Curvv को मिलेगा जोरदार ग्राउंड क्लीयरेंस, जल्द भारत में लॉन्च होगी New SUV
All New Tata Curvv Ground Clearance: टाटा मोटर्स बहुत जल्द भारतीय मार्केट में नई कर्व एसयूवी लॉन्च करने वाली है जिसके साथ जोरदार ग्राउंड क्लीयरेंस मिलने वाला है। जानकारी के मुताबिक 200 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस एसयूवी को मिलेगा जिसकी मदद ये किसी भी रास्ते पर ये आसानी ये चलेगी।
टाटा कर्व को 200 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा जिससे किसी भी रास्ते पर चलाना आसान हो जाएगा।
- भारत में जल्द लॉन्च होगी नई कर्व
- जोरदार ग्राउंड क्लीयरेंस वाली SUV
- दिखने में लग्जरी कारों जैसी है कर्व
All New Tata Curvv Ground Clearance: टाटा मोटर्स भारत में लगातार नई कर्व एसयूवी की टेस्टिंग कर रही है जो दिखने में लग्जरी कारों जैसी है। इसके साथ खूब सारे हाइटेक फीचर्स दिए गए हैं और इस एसयूवी का ग्राउंड क्लीयरेंस भी जबरदस्त होगा। हालिया रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा कर्व को 200 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस मिलेगा जिसकी मदद से इसे किसी भी रास्ते पर चलाना आसान हो जाएगा। भारत में लॉन्च होते ही इस नई गाड़ी का मुकाबला ह्यून्दे क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा से शुरू हो जाएगा। ह्यून्दे इंडिया ने कुछ दिन पहले ही पॉपुलर एसयूवी क्रेटा का फेसलिफ्ट वेरिएंट देश में लॉन्च किया है। अब टाटा मोटर्स मुकाबले और कर्व के साथ और गर्माने वाली है।
कितनी खास है नई कर्व
टाटा मोटर्स ने 2024 कर्व एसयूवी को बिल्कुल नया स्टाइल और डिजाइन दिया है। एसयूवी के साथ नए एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप मिले हैं। इसके साथ ही हेडलैंप्स को जोड़ता एक एलईडी बार भी मिला है। एसयूवी को ए-पिलर पर लगे ओआरवीएम, छत की झुकती हुई डिजाइन, शार्क फिन एंटीना, एल-शेप एलईडी टेललाइट्स और पिछले बंपर पर नंबर प्लेट के लिए छोड़ी गई जगह इसे प्रीमियम सेगमेंट का बनाते हैं। दिखने में कर्व कूपे स्टाइल की जोरदार एसयूवी है जो 18-इंच के डायमंड कट अलॉय व्हील्स से लैस है। इसके अलावा नई कर्व का ग्राउंड क्लीसरेंस भी जोरदार है।
ये भी पढ़ें : दिखने में बहुत अलग होगी नई जनरेशन Dzire, मिलेंगे 2024 Swift से ज्यादा फीचर्स
कैसा हो सकता है केबिन
2024 टाटा कर्व एक कूपे एसयूवी है जिसके साथ हाइटेक केबिन मिलने वाला है। कार के केबिन में 12.3-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल सकता है जो पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल से लैस होगा। इसके अलावा एसी बटन, इलेक्ट्रिक सनरूफ के लिए टच सेंसिटिव बटन मिल सकते हैं, वहीं 2 स्पोक वाला स्टीयरिंग व्हील, नया गियर लीवर, ड्राइव मोड्स के लिए रोटरी डायल और दो रंगों वाला इंटीरियर मिलने की संभावना है। एसयूवी को 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन मिल सकते हैं, जानकारी मिली है कि ये नई टाटा नैक्सॉन एसयूवी से लिए गए इंजन विकल्प होंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
डीलरशिप पहुंचना शुरू हुई नई Mahindra BE 6, अब ग्राहकों को मिलने लगेगी टेस्ट ड्राइव
नई Kia Syros की पिछली सीट्स होंगी रिक्लाइनर, छोटी कार में फैल के बैठ सकेंगे
Tata Tiago EV को मिला अपडेटे, 8 लाख रुपये से भी कम है शुरुआती कीमत
Toyota Urban Cruiser Electric SUV से हटा पर्दा, बहुत जल्द भारत में लॉन्च होगी EV
नई Kia Carnival पर मिलने लगी लंबी वेटिंग, 64 लाख रुपये है लिमोजिन की कीमत
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited