Toyota ने भारत में लॉन्च की नई Urban Cruiser Tisor, शुरुआती कीमत 7.73 लाख रुपये

Toyota Urban Cruiser Tisor Launch: टोयोटा ने भारतीय मार्केट में मारुति फ्रॉन्क्स पर आधारित अर्बन क्रूजर टाइसर एसयूवी लॉन्च कर दी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये है। कंपनी ने कुछ मामूली बदलावों के साथ इसे देश में मार्केट में उतारा है।

ये नई कार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर आधारित है

मुख्य बातें
  • टोयोटा अर्बन क्रूजर टाइसर लॉन्च
  • 7.73 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • मारुति फ्रॉन्क्स पर आधारित है कार

Toyota Urban Cruiser Tisor Launch: टोयोटा किर्लोसकर मोटर ने भारत में नई अर्बन क्रूजर टाइसर एसयूवी लॉन्च की दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 7.73 लाख रुपये है। ये नई कार मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स पर आधारित है। टोयोटा और मारुति की साझेरादी के अंतर्गत ये छठा प्रोडक्ट है जो भारत में लॉन्च किया गया है। कंपनी ने नई अर्बन क्रूजर टाइसर के लिए बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और ग्राहकों को मई 2024 से इसकी डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। दिखने में ये कार लगभग फ्रॉन्क्स जैसी ही है, वहीं इसकी रूपरेखा और आकार में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

लुक और फीचर्स में बदलाव

टोयोटा ने मामूली कॉस्मैटिक बदलावों के साथ नई अर्बन क्रूजर टाइसर को लॉन्च किया है। इसके साथ बदली हुई अगली ग्रिल, हल्के बदलाव वाले बंपर्स, नई स्टाइल के एलईडी डीआरएल और नई डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए हैं। केबिन पर नजर डालें तो टाइसर के साथ नई अपहोल्स्ट्री, बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस कनेक्टिविटी, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जर, एंबिएंट लाइटिंग, स्टीयरिंग पर मिले कंट्रोल और 360 डिग्री सराउंड कैमरा के अलावा हेड्स अप डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

End Of Feed