नई TVS Apache RTX एडवेंचर बाइक से हटा पर्दा, मिला नया इंजन और बहुत कुछ
TVS Apache RTX ADV Breaks Cover: दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो चुके ऑटो एक्सपो 2025 में टीवीएस ने नई अपाचे आरटीएक्स एडीवी शोकेस कर दी है जो दिखने में बहुत दमदार लग रही है। इस मोटरसाइकिल के साथ कंपनी देश के एक पॉपुलर सेगमेंट में एंट्री करने वाली है।
इस मोटरसाइकिल के साथ TVS देश के एक पॉपुलर सेगमेंट में एंट्री करने वाली है।
मुख्य बातें
- नई टीवीएस एडवेंचर बाइक से हटा पर्दा
- ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुई अपाचे
- दिखने में जोरदार है आरटीएक्स एडवेंचर
TVS Apache RTX ADV Breaks Cover: भारत में ग्राहक लंबे समय से टीवीएस की अपाचे एडवेंचर बाइक का इंतजार कर रहे हैं और अब कंपनी ने इस मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है। दिल्ली के प्रगति मैदान में शुरू हो चुके ऑटो एक्सपो 2025 में टीवीएस ने नई अपाचे आरटीएक्स एडीवी शोकेस कर दी है जो दिखने में बहुत दमदार लग रही है। इस मोटरसाइकिल के साथ कंपनी देश के एक पॉपुलर सेगमेंट में एंट्री करने वाली है। यहां इस समय रॉयल एनफील्ड हिमालयन, सुजुकी वी-स्ट्रॉम एसएक्स और हीरो एक्सपल्स का दबदबा बना हुआ है।
दिखने में तगड़ी बाइक
टीवीएस मोटर कंपनी ने नई अपाचे आरटीएक्स को स्मार्ट लुक दिया है। इसके साथ सेमी फेयर्ड बॉडीवर्क दिया गया है और अगले हिस्से में सुनहरे यूएसडी फोर्क्स दिए गए हैं। यहां आटो एक्सपो 2025 में जो मॉडल पेश किया गया है वो खूब सारी एक्सेसरीज से लोडेड है, ऐसे में इसका स्टैंडर्ड मॉडल लुक के मामले में निश्चित ही इससे कुछ हल्का होगा। इसके अगले हिस्से में बड़ा विंडस्क्रीन, डुअल टोन कलर, अच्छे लुक वाला फ्यूल टैंक, एलईडी लाइटिंग और अंडरबेली पैन दिए गए हैं।
कितनी दमदार है बाइक
टीवीएस अपाचे आरटीएक्स एडवेंचर के साथ नया आरटी-एक्सडी4 इंजन दिया गया है। ये 300 का नया लिक्विड कूल्ड इंजन है जो 34 बीएचपी ताकत और 28.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही आरटीएक्स एडीवी इस ब्रांड की पहली मोटरसाइकिल बन गई है जिसे ये नया इंजन दिया गया है। पिछले साल मोटोसोल 2024 इवेंट में इस बाइक से पर्दा हटाया गया था जो राइड बाय वायर तकनीक पर काम करती है। कंपनी ने नए और दमदार इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited