होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hyundai Exter माइक्रो एसयूवी के बारे में वो सारी बातें जो आप जानना चाहते हैं

Hyundai India 10 जुलाई को नई Exter Mini SUV लॉन्च करेगी जिसका सीधा मुकाबला Tata Punch से होगा। लॉन्च से पहले ही इसकी लगभग पूरी जानकारी सामने आ गई है जो हम आपको यहां विस्तार से बता रहे हैं।

Hyundai Exter All You Need To KnowHyundai Exter All You Need To KnowHyundai Exter All You Need To Know

नई ह्यून्दे एक्सटर लुक और फीचर्स के मामले में बहुत जोरदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है

मुख्य बातें
  • 10 जुलाई को लॉन्च होगी ह्यून्दे एक्सटर
  • टाटा पंच से सीधा मुकाबला करेगी SUV
  • कम कीमत में जोरदार फीचर्स वाली कार

New Hyundai Exter All You Need To Know: ह्यून्दे इंडिया 10 जुलाई को बिल्कुल नई एक्सटर लॉन्च करने वाली है जो एक छोटे साइज की एसयूवी है। देश के मिनी एसयूवी सेगमेंट में दबदबा बनाए बैठी टाटा पंच से इसका सीधा मुकाबला होने वाला है। लॉन्च से पहले ही यहां हम आपको वो सारी जानकारी दे रहे हैं जो आप जानना चाहते हैं। नई ह्यून्दे एक्सटर लुक और फीचर्स के मामले में बहुत जोरदार कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इस सेगमेंट की कारें मार्केट में खूब पसंद की जा रही हैं और टाटा मोटर्स की पंच अगर पसंद नहीं है तो ग्राहकों के लिए ये जोरदार विकल्प बनकर सामने आएगी।

हार्दिक पंड्या बेचेंगे नई एक्सटर

इस छोटे साइज की एसयूवी के ब्रांड एंबेसेडर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या होंगे। ह्यून्दे एक्सटर का ब्रांड एंबेसेडर बनने पर हार्दिक पंड्या ने कहा, "मैं एक्टर के लिए ब्रांड एंबेसेडर चुने जाने पर बहुत रोमांचित हूं। मुझे कारों का बहुत शौक है और ये एसयूवी मेरी स्टाइल के हिसाब से सटीक है। इसके अंदर काफी जगह मिलती है और ये खूब सारे फीचर्स से लोडेड है। मुझे विश्वास है कि भारत की जनता को इस कार से प्यार हो जाएगा।"

End Of Feed