रोल्स रॉयस या मर्सिडीज नहीं महिंद्रा की ये एसयूवी बनी अमिताभ बच्चन की नई फेवरेट

Amitabh Bachchan हाल में नई Mahindra Thar चलाते नजर आए हैं और ये जानकारी रेडिट पर शेयर किए गए एक वीडियो में सामने आई है। अमिताब के पास कारों का पूरा जखीरा है, लेकिन थार अब उनकी फेवरेट बन गई है।

Amitabh Bachchan New Mahindra Thar SUV

गाड़ियों का बहुत शौक रखने वाले बिग बी अपने घर जलसा में काले रंग की महिंद्रा थार चलाते दिखे हैं।

मुख्य बातें
  • महिंद्रा थार चलाते दिखे अमिताभ
  • काले रंग की 4-व्हील ड्राइव SUV
  • जोरदार है बिग बी का कलेक्शन

Amitabh Bachchan Mahindra Thar: सदी के महानायक यानी अमिताभ बच्चन के पास करोड़ों रुपये की कई एक से एक लग्जरी कारें हैं, लेकिन हाल में उनकी फेवरेट कार कोई और बनी है। हाल में अमिताभ बच्चन एक नई एसयूवी में नजर आए हैं जो आम जनता की भी चहेती बनी है। यहां हम बात कर रहे हैं महिंद्र्रा थार की जिसे चलाते अमिताभ बच्चन का वीडियो इंटरनेट पर सबका ध्यान खींच रहा है। गाड़ियों का बहुत शौक रखने वाले बिग बी अपने घर जलसा में काले रंग की महिंद्रा थार चलाते दिखे हैं। ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इसपर जोरदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

by u/ManavManglani in ManavManglani

4-व्हील ड्राइव है बिग बी की थार

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर इस वीडियो को मानव मंगलानी नाम के यूजर ने शेयर किया है। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन काले रंग की 4-व्हील ड्राइव महिंद्रा थार चलाते नजर आ रहे हैं। भारतीय ग्राहकों के बीच महिंद्रा थार की जोरदार डिमांड लगातार जारी है, यही वजह है कि इस एसयूवी की डिलीवरी के लिए आपको लंबी वेटिंग मिलती है। बिग बी पर ये एसयूवी पूरी तरह फिट बैठती है, क्योंकि उनकी उम्र और थार की स्टाइल हमेशा ताजा दिखाई देती है।

ये भी पढ़ें : Kia ने हटाया 2023 Seltos SUV से पर्दा, सेफ्टी और फीचर्स के मामले में धाकड़

लग्जरी कलेक्शन में थार शामिल

अमिताभ बच्चन के पास कई लग्जरी कारें हैं और इस शानदार कलेक्शन का हिस्सा अब नई महिंद्रा थार बन गई है। बिग बी के पास रोल्स रॉयस फैंटम, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास, मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास, टोयोटा लैंड क्रूजर, पॉर्श केमैन 987 एस, रेंज रोवर और टोयोटा कैमरी हाइब्रिड जैसी कारें मौजूद हैं। बता दें कि खबर में दिखाए गए वीडियो की टाइम्स नाउ नवभारत पुष्टि नहीं करता है कि ये हाल में रिकॉर्ड किया गया है या फिर कोई पुराना वीडियो है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited