दुनिया की पहली डायमंड फ्रेम वाली इलेक्ट्रिक साइकिल, आनंद महिंद्रा ने की तारीफ

Anand Mahindra ने अपने X अकाउंट पर एक फोटो शेयर कर इलेक्ट्रिक स्टार्टअप की तारीफ की है। इस फोटो में वो अपनी स्कॉर्पियो एन से दुनिया की पहली डायमंड फ्रेम वाली इलेक्ट्रिक साइकिल Hornback X 1 दिखाई है।

दुनिय पहल फोल्डेब इलेक्ट्रि साइकि जिस डायमं फ्रे सा फु साइ व्हील् दि है

मुख्य बातें
  • आनंद महिंद्रा ने दिखाई हॉर्नबैक एक्स1
  • डायमंड फ्रेम वाली इलेक्ट्रिक साइकिल
  • एक्स पर कहा स्टार्टअप में निवेश किया

Anand Mahindra On Hornback X 1: आनंद महिंद्रा आए दिन भारतीय स्टार्टअप को बढ़ावा देते रहते हैं और हाल में उन्होंने ट्विटर यानी एक्स पर फिर यही किया है। मुंबई आधारित स्टार्टअप हॉर्नबैक ने दुनिया की पहली डायमंड फ्रेम वाली साइकिल तैयार की है जिसे फोल्ड किया जा सकता है। ये साइकिल इलेक्ट्रिक पावर से चलती है और आनंद महिंद्रा ने इसका इस्तेमाल करके देखा है। ये दुनिया की पहली फोल्डेबल इलेक्ट्रिक साइकिल है जिसे डायमंड फ्रेम के साथ फुल साइज के व्हील्स दिए गए हैं। आनंद महिंद्रा ने कहा कि ऑफिस के अंदर चलाने के लिए ये बहुत अच्छा विकल्प है और उन्होंने इस स्टार्टअप में निवेश भी किया है।

एक्स 1 की फोटो शेयर की

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक्स 1 मॉडल की फोटो शेयर की है। इस फोटो में आनंद महिंद्रा अपनी नई स्कॉर्पियो एन एसयूवी से साइकिल को बाहर निकालते नजर आ रहे हैं। आनंद महिंद्रा ने लिखा कि सामान्य फोल्डेबल बाइक्स के मुकाबले ये 35 प्रतिशत किफायती है। ये ऐसी साइकिल है जिसे फोल्ड करने के बाद उठाना नहीं पड़ता, इसके अलावा महिंद्रा ने ये भी बताया कि अमेजन फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री जारी है।

End Of Feed