आनंद महिंद्रा बोले सिर्फ कॉन्सेप्ट नहीं है थार इलेक्ट्रिक, बहुत जल्द लॉन्च होगी
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15 अगस्त को ही नई थार इलेक्ट्रिक पेश की है जिसे लेकर कंपनी के मुखिया आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है। आनंद महिंद्रा ने कहा है कि ये सिर्फ कॉन्सेप्ट नहीं प्रोटोटाइप है और जल्द लॉन्च होगा।

महिंद्रा ने नई थार इलेक्ट्रिक को थार.ई नाम से पेश किया है जो बहुत कुछ पोलर भालू जैसी नजर आ रही है।
- थार.ई पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट
- बोले सिर्फ कॉन्सेप्ट नहीं प्रोटोटाइप
- भारत में जल्द लॉन्च होगी थार.ई
Anand Mahindra On Thar.e: महिंद्रा ने 15 अगस्त को ही बिल्कुल नई थार इलेक्ट्रिक से पर्दा हटाया है। अब महिंद्रा के मुखिया आनंद महिंद्रा ने थार इलेक्ट्रिक को लेकर कहा है कि ये सिर्फ कॉन्सेप्ट नहीं, बल्कि प्रोटोटाइप है। कंपनी जल्द ही भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। महिंद्रा ने नई थार इलेक्ट्रिक को थार.ई नाम से पेश किया है जो बहुत कुछ पोलर भालू जैसी नजर आ रही है। 5 दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को तगड़ा लुक और दमदार बॉडी दी गई है जिससे सड़क पर इसकी मौजूदगी बहुत जोरदार होती है।
देखेंगे तो देखते रह जाएंगे
महिंद्रा थार.ई को धाकड़ स्टाइल और डिजाइन में तैयार किया गया है जो फिलहाल कॉन्सेप्ट है, हालांकि इसका प्रोडक्शन मॉडल भी लगभग ऐसा ही होगा। इसका ग्राउंड क्लियरेंस भी जोरदार है जिससे किसी भी रास्ते पर इसे चलाने में कोई परेशानी नहीं होगी। डब्बे जैसे अपने आकार के चलते ये तगड़ी ऑफरोडर नजर आती है, इसके अलावा एसयूवी के साथ जोरदार पकड़ वाले टायर्स भी लगाए गए हैं। थार.ई नए इनग्लो ईवी प्लेटफॉर्म पर तैयार की जा रही है, इसका नाम पी1 है और साइज में ये लगभग मौजूदा महिंद्रा थार जैसी ही होगी।
ये भी पढ़ें : Renault Kwid Electric भारत में जल्द होगी लॉन्च, 10 लाख से कम होगी कीमत
कितनी होगी कीमत और रेंज
महिंद्रा थार.ई के साथ बीवायडी से ली गई बैटरी लगाई जाएगी और इसे फोक्सवैगन की ज्यादा दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से लैस किया जा सकता है। ये दमदार बैटरी पैक 80 किलोवाट-आर क्षमता वाला होने की संभावना है जो करीब 450 किमी प्रति चार्ज रेंज इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को देगा। इसके अलावा छोटे बैटरी पैक के साथ थार.ई की रेंज 325 किमी तक मिलती है। कंपनी थार इलेक्ट्रिक के अलावा 5 अन्य इलेक्ट्रिक कारें भी लॉन्च करने वाली है, अनुमान है कि थार.ई 2024 के अंत या 2025 की शुरुआत तक भारत आएगी। इसकी कीमत 18-20 लाख रुपये अनुमानित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

Mahindra BE6 और XEV 9E के लिए करना होगा ज्यादा इंतजार, इतना बढ़ा वेटिंग पीरियड

नैक्सॉन से लेकर कर्व तक, टाटा की इन कारों पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, बचेंगे 1.35 लाख तक

जल्द आ रही है नई Skoda Kodiaq, क्या कुछ होगा नया और खास, जानें सबकुछ यहां

अब अमेरिका में नहीं मिलेंगी ब्रिटेन में बनी जैगुआर-लैंड रोवर, टैरिफ का हुआ असर?

भारत में कब शुरू होगी एयर टैक्सी? खुश कर देगा सरला एविएशन सीईओ एड्रियन का बयान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited