आनंद महिंद्रा बोले सिर्फ कॉन्सेप्ट नहीं है थार इलेक्ट्रिक, बहुत जल्द लॉन्च होगी

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 15 अगस्त को ही नई थार इलेक्ट्रिक पेश की है जिसे लेकर कंपनी के मुखिया आनंद महिंद्रा ने ट्वीट किया है। आनंद महिंद्रा ने कहा है कि ये सिर्फ कॉन्सेप्ट नहीं प्रोटोटाइप है और जल्द लॉन्च होगा।

महिंद्रा ने नई थार इलेक्ट्रिक को थार.ई नाम से पेश किया है जो बहुत कुछ पोलर भालू जैसी नजररही है

मुख्य बातें
  • थार.ई पर आनंद महिंद्रा का ट्वीट
  • बोले सिर्फ कॉन्सेप्ट नहीं प्रोटोटाइप
  • भारत में जल्द लॉन्च होगी थार.ई

Anand Mahindra On Thar.e: महिंद्रा ने 15 अगस्त को ही बिल्कुल नई थार इलेक्ट्रिक से पर्दा हटाया है। अब महिंद्रा के मुखिया आनंद महिंद्रा ने थार इलेक्ट्रिक को लेकर कहा है कि ये सिर्फ कॉन्सेप्ट नहीं, बल्कि प्रोटोटाइप है। कंपनी जल्द ही भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में कई नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च करने वाली है जो एक नए अध्याय की शुरुआत होगी। महिंद्रा ने नई थार इलेक्ट्रिक को थार.ई नाम से पेश किया है जो बहुत कुछ पोलर भालू जैसी नजर आ रही है। 5 दरवाजों वाली इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को तगड़ा लुक और दमदार बॉडी दी गई है जिससे सड़क पर इसकी मौजूदगी बहुत जोरदार होती है।

देखेंगे तो देखते रह जाएंगे

End Of Feed