पहले निकला धुआं, फिर धू-धू कर जलने लगा एक और Ola Scooter; कंपनी ने दी सफाई
Ola Electric Scooter में आग लगने का एक और मामला पुणे से सामने आया है। यहां डीवाय पाटिल कॉलेज की पार्किंग में खड़ा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर धू-धू कर जलने लगा। Ola ने इसे लेकर सफाई भी दे दी है।
बीते करीब 2 साल में दर्जनों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं।
मुख्य बातें
- जलकर खाक हुआ ओला ई-स्कूटर
- पुणे की पार्किंग में खड़ी ओला जली
- 28 अक्टूबर का मामला, Video वायरल
Another Ola EV Catches Fire: ओला स्कूटर की आग बुझने का नाम नहीं ले रही और अब एक और ऐसा ही मामना पुणे से सामने आया है। पिंपरी-चिंचवड़ में ओला स्कूटर ने अचानक आग पकड़ ली और इसके धू-धू कर जलने के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। बीते करीब 2 साल में दर्जनों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें चलते या खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अचानक आग पकड़ ली। इस पर ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने सफाई दी है और आग लगने की संभावित वजह के बारे में भी बताया है।
क्या बोले भाविश अग्रवाल
ओला स्कूटर में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है, कुछ महीनों पहले कई सारे ऐसे मामले सामने आए थे। इनमें से कई घटनाएं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ भी हुई थीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला ईवी में आग लगने का ठीकरा आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज और पुर्जों पर फोड़ा है। भाविश ने कहा कि इन्हीं आफ्टरमार्केट पुर्जों की वजह से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।
ये भी पढ़ें : पहाड़ों पर चल रही है नई फोर्स गुरखा 5—डोर की टेस्टिंग, लॉन्च होते की धमाल मचा देगी गाड़ी
28 अक्टूबर का मामला
ओला ईवी में आग लगने की ये घटना 28 अक्टूबर की है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर डीवाय पाटिल कॉलेट की पार्किंग में खड़ा था। वायरल वीडियो में नजर आता है कि पहले इससे बड़ी मात्रा में धुआं निकला और देखते ही देखने आग धधक उठी। आस-पास खड़े लोगों द्वारा आग बुझना लगभग असंभव सा हो गया जिसके बाद फायर ब्रिगेड आई और इस आग को बुझाया गया। ओला ने अपने ग्राहकों से जेनुइन एक्सेसरीज इस्तेमाल करने का आग्रह किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited