पहले निकला धुआं, फिर धू-धू कर जलने लगा एक और Ola Scooter; कंपनी ने दी सफाई

Ola Electric Scooter में आग लगने का एक और मामला पुणे से सामने आया है। यहां डीवाय पाटिल कॉलेज की पार्किंग में खड़ा एक इलेक्ट्रिक स्कूटर धू-धू कर जलने लगा। Ola ने इसे लेकर सफाई भी दे दी है।

बीते करीब 2 साल में दर्जनों ऐसे मामले सामनेचुके हैं

मुख्य बातें
  • जलकर खाक हुआ ओला ई-स्कूटर
  • पुणे की पार्किंग में खड़ी ओला जली
  • 28 अक्टूबर का मामला, Video वायरल

Another Ola EV Catches Fire: ओला स्कूटर की आग बुझने का नाम नहीं ले रही और अब एक और ऐसा ही मामना पुणे से सामने आया है। पिंपरी-चिंचवड़ में ओला स्कूटर ने अचानक आग पकड़ ली और इसके धू-धू कर जलने के कई वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। बीते करीब 2 साल में दर्जनों ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जिसमें चलते या खड़े इलेक्ट्रिक स्कूटर ने अचानक आग पकड़ ली। इस पर ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने सफाई दी है और आग लगने की संभावित वजह के बारे में भी बताया है।

क्या बोले भाविश अग्रवाल

ओला स्कूटर में आग लगने की यह पहली घटना नहीं है, कुछ महीनों पहले कई सारे ऐसे मामले सामने आए थे। इनमें से कई घटनाएं ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ भी हुई थीं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ओला इलेक्ट्रिक के फाउंडर और सीईओ भाविश अग्रवाल ने ओला ईवी में आग लगने का ठीकरा आफ्टरमार्केट एक्सेसरीज और पुर्जों पर फोड़ा है। भाविश ने कहा कि इन्हीं आफ्टरमार्केट पुर्जों की वजह से ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई।

End Of Feed