एप्पल ने इलेक्ट्रिक कार बनाने का प्लान किया रफा–दफा, ये रही इसकी वजह
एप्पल को दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में जाना जाता है। दशक भर पहले एप्पल ने इलेक्ट्रिक कार बनाने का सपना देखा था जो कथित तौर पर अब टूट चुका है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर एप्पल ने कई मिलियन डॉलर्स खर्च किये थे और अब इस सपने के टूट जाने से एप्पल के फैन्स भी काफी निराश हैं।
एप्पल को क्यों रफा-दफा करना पड़ा अपना इलेक्ट्रिक कार का सपना
ऐतिहासिक प्रोजेक्ट हुआ खत्मइलेक्ट्रिक कार बनाने के इस प्रोजेक्ट को एप्पल के इतिहास का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा था। मामले से जुड़े लोगों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि इस मामले से लगभग 2000 कर्मचारी जुड़े हुए थे और हाल ही में कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को बंद करने के बारे में कर्मचारियों को सूचना दी है। मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि कर्मचारियों को इस प्रोजेक्ट के बंद होने के बारे में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ विलियम्स और केविन लिंच ने बताया था।
यह भी पढ़ें: एसयूवी सेगमेंट में आया नया नवेला मुकाबला, जोरदार लुक और लग्जरी कार वाले फीचर्स
कर्मचारियों का क्या?जहां एक तरफ कंपनी के इस प्रोजेक्ट के बंद होने की वजह से छंटनी की जा सकती है, वहीं खबर ये भी है कि कर्मचारियों को एप्पल की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस डिविजन में शिफ्ट किया जा सकता है। एप्पल के इलेक्ट्रिक कार प्रोजेक्ट से जुड़े कमर्चारी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और जनरेटिव AI से संबंधित प्रोजेक्टों पर काम करेंगे। एप्पल की कार टीम में बहुत से हार्डवेयर इंजिनियर और कार डिजाइनर भी हैं और माना जा रहा है कि ये कर्मचारी भी एप्पल टीम में मौजूद अन्य भूमिकाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्यों कैंसल हुआ इलेक्ट्रिक कार का प्लान?दरअसल हाल ही में दुनिया भर के कार निर्माताओं ने इलेक्ट्रिक वाहनों में अपनी इन्वेस्टमेंट में कटौती करनी शुरू कर दी है। दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में कमी देखने को मिल रही है जिस वजह से कंपनियों को अपनी इन्वेस्टमेंट में कटौती करनी पड़ी है और माना जा रहा है कि इसी वजह से एप्पल को अपना इलेक्ट्रिक कार का दशक भर पुराना सपना छोड़ना पड़ा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
TVS King EV Max भारत में हुआ लॉन्च, 3 लाख से भी कम रखी गई कीमत
Tata Motors जल्द लाएगी हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक, इन रास्तों पर दिखाई देंगे
2025 Honda Livo बाइक भारत में हुई लॉन्च, 83,000 रुपये में मिलेगी पैसा वसूल डील
2025 Hero Xoom 125 स्कूटर ऑटो एक्सपो में हुआ लॉन्च, 87,000 रुपये से कम कीमत
Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited