एप्पल ने इलेक्ट्रिक कार बनाने का प्लान किया रफा–दफा, ये रही इसकी वजह

एप्पल को दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में जाना जाता है। दशक भर पहले एप्पल ने इलेक्ट्रिक कार बनाने का सपना देखा था जो कथित तौर पर अब टूट चुका है। माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट पर एप्पल ने कई मिलियन डॉलर्स खर्च किये थे और अब इस सपने के टूट जाने से एप्पल के फैन्स भी काफी निराश हैं।

एप्पल को क्यों रफा-दफा करना पड़ा अपना इलेक्ट्रिक कार का सपना

Apple Cancels Electric Car Plan: एप्पल को दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में जाना जाता है और दुनिया भर में एप्पल के करोड़ों फैन्स मौजूद हैं। दशक भर पहले एप्पल ने अपनी खुद की इलेक्ट्रिक कार बनाने और इसे लॉन्च करने का फैसला किया था और तब से एप्पल के फैन्स बेसब्री से इस इलेक्ट्रिक कार का इंतजार करने लगे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी का इलेक्ट्रिक कार बनाने का सपना टूट चुका है और माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक कार के अपने प्रोजेक्ट को बंद करने के बाद कंपनी को छंटनी भी करनी पड़ सकती है।

ऐतिहासिक प्रोजेक्ट हुआ खत्मइलेक्ट्रिक कार बनाने के इस प्रोजेक्ट को एप्पल के इतिहास का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा था। मामले से जुड़े लोगों ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया है कि इस मामले से लगभग 2000 कर्मचारी जुड़े हुए थे और हाल ही में कंपनी ने इस प्रोजेक्ट को बंद करने के बारे में कर्मचारियों को सूचना दी है। मामले से जुड़े लोगों का कहना है कि कर्मचारियों को इस प्रोजेक्ट के बंद होने के बारे में चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर जेफ विलियम्स और केविन लिंच ने बताया था।
End Of Feed