चकाचक अंदाज वाला नया Aprilia Typhoon 125 लॉन्च को तैयार, पहली नजर में भा जाएगा
Piaggio India अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रही है और इसी मौके पर कंपनी जल्द नई Aprilia Typhoon 125 स्कूटर लॉन्च करने वाली है. ये कंपनी का देश में सबसे सस्ता स्कूटर बनने वाला है जिसका स्टाइल और डिजाइन धांसू है.
एप्रिलिया टायफून 125 CC स्कूटर होगा और इसी साल मार्च में इसे लॉन्च किया जा सकता है.
- एप्रिलिया टायफून 125 लॉन्च को तैयार
- जोरदार स्टाइल और डिजाइन मिलेगा
- मार्च 2023 तक भारत आएगा स्कूटर!
Aprilia Typhoon 125: पियाजियो इंडिया ने मार्केट में नया स्कूटर लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है जिसका नाम टायफून होगा और ये एप्रिलिया एसआर रेंज पर आधारित होगा. एप्रिलिया टायफून कंपनी का सबसे सस्ता यानी एंट्री लेवल मॉडल बनकर सामने आ सकता है और ये एप्रिलिया के मौजूदा लाइनअप में स्टॉर्म 125 की जगह ले सकता है. पियाजियो भारत में अपने 25 साल पूरे कर रही है और इस मौके पर नए प्रोडक्ट्स के अलावा और भी कई ऐलान कंपनी करने वाली है. एप्रिलिया टायफून 125 सीसी स्कूटर होगा और इसी साल मार्च में इसे लॉन्च किया जा सकता है.
विदेशी बाजार में पहले से बिक रहा
एप्रिलिया विदेश के मार्केट में पहले से टायफून 125 बेच रही है, हालांकि भारत में इसे स्टाइल, फीचर्स और दमदार हार्डवेयर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. नया स्कूटर ओबीडी 2 मानकों पर खरा होगा जो आगामी नए ईंधन नियमों के हिसाब से इसे अनुकूल बनाता है. इसमें एलईडी हेडलैंप, डिजिटल कंसोल, कॉम्बी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. यहां यूरो 5 इंजन मिलेगा जो भारतीय मार्केट के हिसाब से बड़े बदलावों के साथ लाया जाएगा, इससे परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों पर असर होने वाला है.
कितनी होगी टायफून 125 की कीमत
फिलहाल भारत में बिक रही एप्रिलिया एसआर 125 की एक्सशोरूम कीमत 1.10 लाख रुपये है और अपग्रेड के बाद इस स्कूटर के दाम में इजाफा होने का अनुमान है. माना जा रहा है कि एप्रिलिया टायफून 125 की कीमत भी 1.10 लाख रुपये के आस-पास ही होगी. स्कूटर से अलग पियाजियो जल्द ही मार्केट में एंट्री लेवल नई मोटरसाइकिल भी भारत में लॉन्च कर सकती है. इसका नाम आरएस440 हो सकता है जिसका मुकाबला बीएमडब्ल्यू जी 310 आरआर, केटीएम आरसी 390 और कावासाकी निन्जा 300 जैसी बाइक्स से होगा.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
2025 Hero Xoom 125 स्कूटर ऑटो एक्सपो में हुआ लॉन्च, 87,000 रुपये से कम कीमत
Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा
Mahindra BE 6 ने ऑटो एक्सपो में जमाया रंग, जमकर हो रही Electric SUV की इंक्वायरी
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited