चकाचक अंदाज वाला नया Aprilia Typhoon 125 लॉन्च को तैयार, पहली नजर में भा जाएगा

Piaggio India अपनी 25वीं वर्षगांठ मना रही है और इसी मौके पर कंपनी जल्द नई Aprilia Typhoon 125 स्कूटर लॉन्च करने वाली है. ये कंपनी का देश में सबसे सस्ता स्कूटर बनने वाला है जिसका स्टाइल और डिजाइन धांसू है.

एप्रिलिया टायफून 125 CC स्कूटर होगा और इसी साल मार्च में इसे लॉन्च किया जा सकता है.

मुख्य बातें
  • एप्रिलिया टायफून 125 लॉन्च को तैयार
  • जोरदार स्टाइल और डिजाइन मिलेगा
  • मार्च 2023 तक भारत आएगा स्कूटर!

Aprilia Typhoon 125: पियाजियो इंडिया ने मार्केट में नया स्कूटर लॉन्च करने की पुष्टि कर दी है जिसका नाम टायफून होगा और ये एप्रिलिया एसआर रेंज पर आधारित होगा. एप्रिलिया टायफून कंपनी का सबसे सस्ता यानी एंट्री लेवल मॉडल बनकर सामने आ सकता है और ये एप्रिलिया के मौजूदा लाइनअप में स्टॉर्म 125 की जगह ले सकता है. पियाजियो भारत में अपने 25 साल पूरे कर रही है और इस मौके पर नए प्रोडक्ट्स के अलावा और भी कई ऐलान कंपनी करने वाली है. एप्रिलिया टायफून 125 सीसी स्कूटर होगा और इसी साल मार्च में इसे लॉन्च किया जा सकता है.

संबंधित खबरें

विदेशी बाजार में पहले से बिक रहा

संबंधित खबरें

एप्रिलिया विदेश के मार्केट में पहले से टायफून 125 बेच रही है, हालांकि भारत में इसे स्टाइल, फीचर्स और दमदार हार्डवेयर के साथ लॉन्च किया जा सकता है. नया स्कूटर ओबीडी 2 मानकों पर खरा होगा जो आगामी नए ईंधन नियमों के हिसाब से इसे अनुकूल बनाता है. इसमें एलईडी हेडलैंप, डिजिटल कंसोल, कॉम्बी ब्रेकिंग जैसे फीचर्स मिल सकते हैं. यहां यूरो 5 इंजन मिलेगा जो भारतीय मार्केट के हिसाब से बड़े बदलावों के साथ लाया जाएगा, इससे परफॉर्मेंस और माइलेज दोनों पर असर होने वाला है.

संबंधित खबरें
End Of Feed