कार में लगवाई सफेद हेडलाइट? जान लीजिये क्या कहते हैं नियम, कहीं हो न जाए चालान
अक्सर लोग कार की हेडलाइट में बदलाव करते हैं। कार की हेडलाइट से निकलने वाली रौशनी आपको रास्ता दिखाती है, तो सामने से आ रही कार के लिए यह तेज लाइट समस्या भी हो सकती है। इसीलिए वाहनों की हेडलाइट से संबंधित नियम भी बनाये गए हैं और अब इन्हें सख्ती से लागू भी किया जा रहा है। आइये जानते हैं नियमों के अनुसार आप कार में कैसी हेडलाइट इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारत में क्या हैं हेडलाइट संबंधित नियम
White Headlight Rules: पिछले कुछ सालों से भारत में तेज सफेद हेडलाइट की मांग में काफी तेजी से इजाफा देखने को मिला है। जहां एक तरफ बहुत सी कार निर्माता कंपनियां पहले से ही कंपनी फिटेड सफेद हेडलाइट प्रदान करती हैं, वहीं कई बार लोग अपनी कार की पीली हेडलाइट को बदलवाकर कार मार्केट से सफेद हेडलाइट लगवाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं, अपनी कार में पीली हेडलाइट लगवाना आपको महंगा पड़ सकता है और आपका चालान हो सकता है? ज्यादातर लोग कार में तेज और चटक सफेद हेडलाइट लगवाने से पहले नियमों पर ध्यान नहीं देते हैं। आइये जानते हैं नियम क्या कहते हैं?
क्या हैं नियम?नियमों के अनुसार सफेद हेडलाइट का इस्तेमाल गलत नहीं है। लेकिन सफेद हेडलाइट का एक तय कलर टेम्परेचर है। अगर आपकी कार में इस कलर टेम्परेचर से ज्यादा वाली हेडलाइट लगी हो तो यह गलत है और आपका चालान हो सकता है। कार में मौजूद सफेद हेडलाइट का कलर टेम्परेचर 5000K से 6000K के बीच होना चाहिए। गलत हेडलाइट का इस्तेमाल करने के लिए आपका 500 रुपये का चालान किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: न टाटा, न महिंद्रा और न ही मारुती, इस कंपनी की SUV पिछले 4 सालों में पहुंची 4 लाख के पार
क्यों हो रही है सख्ती?जहां कार की हेडलाइट ब्राइट होने पर आपको रास्ता बेहतर दिखता है तो वहीं सामने से आने वाली कारों के लिए यह काफी बड़ी समस्या हो सकती है। हाल ही में गुजरात सरकार ने इस मामले में सख्त कार्यवाही की शुरुआत कर दी है। सफेद हेडलाइट को लेकर गुजरात में पुलिस जमकर चालान भी कर रही है। इसीलिए अगर आप अपनी कार में सफेद हेडलाइट लगवाने जाएं तो कलर टेम्परेचर जरूर माप लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
50 लाख से कम कीमत पर लॉन्च हुई ये BMW SUV, सिंगल चार्ज में चलेगी 531 Km
Toyota भी लेकर आएगी ईवी, जानें भारत को लेकर क्या है कंपनी का प्लान
31 जनवरी तक खास कीमत पर खरीद सकते हैं 2025 Honda Amaze, फिर बढ़ जाएंगे दाम
प्योर इथेनॉल पर चलने वाली Hyundai Creta भारत में पेश, Auto Expo 2025 में हुई शोकेस
Auto Expo 2025 में पेश हुई उड़ने वाली टैक्सी, जानें कब होगी लॉन्च
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited