Ather 450X और 450S को मिलेंगे ये अपग्रेडेड फीचर्स, कितने बढ़ेंगे दाम, यहां जानें सबकुछ

पिछले कुछ समय के दौरान भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स काफी पॉपुलर हुए हैं। एथर एनर्जी (Ather Energy) के एथर 450X (Ather 450X) और 450S (Ather 450S) भी ऐसे ही स्कूटर्स हैं जो भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मार्केट में अपनी खास जगह बना चुके हैं और लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी हैं। नए साल के मौके पर 04 जनवरी 2025 को इन दोनों ही स्कूटर्स को अपग्रेड मिलने जा रहा है। आइये जानते हैं नए वेरिएंट में आपको क्या कुछ खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

Ather 450X और 450S को मिलेंगे ये अपग्रेडेड फीचर्स

Ather 450X And 450S Update: भारत दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन मार्केट है। यह मार्केट काफी तेजी से बड़ी हो रही है और उतनी ही तेजी से यह मार्केट इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और मोटरसाइकिल की तरफ भी बढ़ रही है। एथर एनर्जी (Ather Energy Scooters) के स्कूटर्स भी भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मार्केट में काफी पॉपुलर हुए हैं। एथर 450X (Ather 450X Price) और 450S (Ather 450S Price) भी ऐसे स्कूटर्स हैं जो भारतीय इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन मार्केट में अपनी जगह बना चुके हैं। नए साल में इन दोनों ही स्कूटर्स को अपग्रेड मिलने जा रहा है। 04 जनवरी 2025 को इन दोनों ही स्कूटर्स के लेटेस्ट अपडेटेड वेरिएंट को भारत में पेश किया जाएगा। एथर 450X को आखिरी बार लगभग साल भर पहले अपडेट मिला था तो वहीं एथर 450S को नया अपग्रेड मिले 2 साल से ज्यादा का समय हो चुका है।

क्या अपग्रेड होगा क्या नहीं

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नए एथर 450 स्कूटर्स (Ather 450X And 450S) के डिजाइन, बैटरी और चेसिस में कोई खास बदलाव देखने को नहीं मिलेगा। नए एथर 450 स्कूटर्स में सॉफ्टवेयर और फीचर्स पर मुख्य रूप से ध्यान दिया जाएगा। कंपनी का नया और एडवांस्ड सोफ्टवेयर, एथरस्टैक (Ather Stack) भी अपग्रेडेड स्कूटर्स में ऑफर किया जा सकता है। साथ ही एथर रिज्टा (Ather Rizta) की तरह ही एथर के 450 स्कूटर्स को ट्रेक्शन कंट्रोल फीचर भी दिया जा सकता है।

End Of Feed