6 अप्रैल को मार्केट में आ रहा है नया स्मार्ट हेलमेट, एथर के सीईओ ने दिखाई झलक

Ather Hola Smart Helmet: Ather Energy 6 अप्रैल 2024 को नया Rizta फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करेगी, इसके अलावा कंपनी इस इवेंट में स्मार्ट हेलमेट भी शोकेस करने वाली है। ये कंपनी की सबसे महंगी एक्सेसरी बनने वाला है।

मार्केट में आते ही ये हेलमेट कंपनी की ओर से सबसे महंगी ऐक्सेसरी बन जाएगा

मुख्य बातें
  • एथर ला रही नया स्मार्ट हेलमेट
  • 6 अप्रैल को पेश होगा प्रोडक्ट
  • एथर कम्यूनिटी डे पर दिखेगा

एथर एनर्जी 2024 का कम्यूनिटी डे इवेंट में कई सारे बड़े ऐलान करने वाली है। एथर रिज्ता फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा इस इवेंट में कंपनी एक स्मार्ट हेलमेट भी पेश करने वाली है। हाल में एथर ने इसका टीजर भी जारी किया है जिसमें साफ होता है कि इसका नाम हालो होगा। मार्केट में आते ही ये हेलमेट कंपनी की ओर से सबसे महंगी ऐक्सेसरी बन जाएगा। एथर एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर तरुण मेहता ने इसे टॉप सीक्रेट ऐक्सेसरी बताया है। 6 अप्रैल को होने वाले इस इवेंट में इससे पर्दा हटने में जानकारी दी है।

एथर रिज्ता फैमिली ईवी

एथर एनर्जी 6 अप्रैल को भारत में नई रिज्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। हाल में इस स्कूटर का फोटो अनुभव बस्सी ने अपने साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कॉमेडियन अनुभव बस्सी ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का और इसकी चाबी का फोटो साझा किया है। इस ई-स्कूटर को काफी चौड़ा बनाया गया है जो बहुत कुछ टीवीएस आईक्यूब जैसा नजर आ रहा है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि रिज्ता के साथ अब तक किसी भी स्कूटर में दिया गया सबसे ज्यादा बुट स्पेस मिलेगा। यानी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक सबको मिलाकर। इसके साथ 43 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा जिसमें आप पूरे महीने का राशन भर सकते हैं।

End Of Feed