2025 Ather 450S और 450X भारत में हुए लॉन्च, नए फीचर्स के साथ मिले ये फायदे
2025 Ather 450S And 450X: एथर एनर्जी ने नई 450एस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है, वहीं मिड 450एक्स 2.9 वेरिएंट आपको 1.47 लाख रुपये का मिलेगा। इसके अलावा एथर 450एक्स 3.7 की एक्सशोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये है। कंपनी ने इस रेंज को नए फीचर्स और पहले से ज्यादा रेंज के साथ मार्केट में उतारा है।
एथर 450एक्स 3.7 की एक्सशोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये है।
मुख्य बातें
- एथर 450 रेंज को मिला 2025 अपडेट
- नए फीचर्स के साथ मिले बड़े फायदे
- कंपनी ने कीमत में कर दी बढ़ोतरी
2025 Ather 450S And 450X: एथर एनर्जी ने अपनी 450 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 2025 के लिए अपडेट किया है। कंपनी ने नई 450एस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है, वहीं मिड 450एक्स 2.9 वेरिएंट आपको 1.47 लाख रुपये का मिलेगा। इसके अलावा एथर 450एक्स 3.7 की एक्सशोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये है। कंपनी ने इस रेंज को नए फीचर्स और पहले से ज्यादा रेंज के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अपडेट के साथ इनकी कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है।
2025 Ather 450 Range: एथर 450एस
एथर ने अपडेटेड 450एस की कीमत में 4,400 रुपये का इजाफा किया है जो अब पहले से तेज 375 वाट फास्ट चार्जर के साथ आता है। इससे ई-स्कूटर को चार्ज करने में अब कम समय लगेगा। कंपनी ने एथर 450एस के प्रो पैक की कीमत को भी अब 14,000 रुपये कर दिया है। बता दें कि इसी प्रो पैक को चुनने के बाद सबसे ज्यादा फीचर्स आपको एथर 450एस के साथ मिलते हैं।
2025 Ather 450 Range: एथर 450एक्स
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट्स को अब मैजिक ट्विस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिले हैं। इसके अलावा दो नए रंगों में भी एथर 450एक्स 2.9 पेश किया गया है। बदले में इसकी कीमत 6,400 रुपये बढ़ा दी गई है। सबसे बड़ा फायदा ये है कि अब इसके साथ 700 वाट का फास्ट चार्जर मिलता है जिससे 450एक्स का चार्जिंग टाइम लगभग आधा हो गया है।
2025 Ather 450 Range: एथर 450एक्स 3.7
एथर के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का टॉप मॉडल पहले से सिर्फ 2,000 रुपये महंगा हुआ है। इसके साथ नए फीचर्स और नए रंग उपलब्ध कराए गए हैं जिनमें लो और हाई मैजिक ट्विस्ट के विकल्प शामिल हैं। 450एक्स के 2.9 ट्रिम में आपको ये फीचर इस्तेमाल करने या ना करने के हिसाब से मिलता है, यानी इसे बंद या चालू किया जा सकता है बदला नहीं जा सकता।
2025 Ather 450 Range: 450एक्स 3.7 प्रो पैक
एथर 450एक्स की कीमत में भले ही बढ़ोतरी दर्ज हुई है, लेकिन इसके प्रो पैक्स आपको पहले वाली कीमत पर मिल रहे हैं। इसमें 2.9 और 3.7 वेरिएंट्स के प्रो पैक की कीमत क्रमशः 17,000 और 20,000 रुपये है। नए रंगों की बात करें तो हाइपर सेंड और स्टेल्थ ब्लू कलर्स में ये स्कूटर मिल रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अंशुमन साकल्ले author
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited