2025 Ather 450S और 450X भारत में हुए लॉन्च, नए फीचर्स के साथ मिले ये फायदे

2025 Ather 450S And 450X: एथर एनर्जी ने नई 450एस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है, वहीं मिड 450एक्स 2.9 वेरिएंट आपको 1.47 लाख रुपये का मिलेगा। इसके अलावा एथर 450एक्स 3.7 की एक्सशोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये है। कंपनी ने इस रेंज को नए फीचर्स और पहले से ज्यादा रेंज के साथ मार्केट में उतारा है।

एथर 450एक्स 3.7 की एक्सशोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये है

मुख्य बातें
  • एथर 450 रेंज को मिला 2025 अपडेट
  • नए फीचर्स के साथ मिले बड़े फायदे
  • कंपनी ने कीमत में कर दी बढ़ोतरी

2025 Ather 450S And 450X: एथर एनर्जी ने अपनी 450 रेंज के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को 2025 के लिए अपडेट किया है। कंपनी ने नई 450एस की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है, वहीं मिड 450एक्स 2.9 वेरिएंट आपको 1.47 लाख रुपये का मिलेगा। इसके अलावा एथर 450एक्स 3.7 की एक्सशोरूम कीमत 1.57 लाख रुपये है। कंपनी ने इस रेंज को नए फीचर्स और पहले से ज्यादा रेंज के साथ मार्केट में उतारा है। कंपनी ने इन इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में अपडेट के साथ इनकी कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी है।

2025 Ather 450 Range: एथर 450एस

एथर ने अपडेटेड 450एस की कीमत में 4,400 रुपये का इजाफा किया है जो अब पहले से तेज 375 वाट फास्ट चार्जर के साथ आता है। इससे ई-स्कूटर को चार्ज करने में अब कम समय लगेगा। कंपनी ने एथर 450एस के प्रो पैक की कीमत को भी अब 14,000 रुपये कर दिया है। बता दें कि इसी प्रो पैक को चुनने के बाद सबसे ज्यादा फीचर्स आपको एथर 450एस के साथ मिलते हैं।

2025 Ather 450 Range: एथर 450एक्स

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के दोनों वेरिएंट्स को अब मैजिक ट्विस्ट और ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिले हैं। इसके अलावा दो नए रंगों में भी एथर 450एक्स 2.9 पेश किया गया है। बदले में इसकी कीमत 6,400 रुपये बढ़ा दी गई है। सबसे बड़ा फायदा ये है कि अब इसके साथ 700 वाट का फास्ट चार्जर मिलता है जिससे 450एक्स का चार्जिंग टाइम लगभग आधा हो गया है।

End Of Feed