एथर ने लॉन्च किया नया 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिंगल चार्ज में कितनी रेंज देगा

Ather Energy ने भारत में नया 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,30 लाख रुपये है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में 115 KM तक चलाया जा सकता है।

नए ेक्ट्रि ्कूटर मुकाबला ओल1 एय से ोन ला है जो कंपन का बसे सस्ता ई-स्कूट है

मुख्य बातें
  • एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
  • 1,29,999 रुपये है एक्सशोरूम कीमत
  • सिंगल चार्ज में 115 किमी तक चलेगा

Ather 450S Electric Scooter: एथर ऐनर्जी ने भारत में नया एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। देश के ईवी मार्केट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस1 एयर से होने वाला है जो कंपनी का सबसे सस्ता ई-स्कूटर है। ओला जल्द ही नए एस1 एयर की बिक्री शुरू करने वाली है। एथर 450एस को दिलचस्प बात ये है कि कंपनी ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है, एथर का कहना है कि नया 450एस एक सामान्य 125 सीसी के पेट्रोल स्कूटर जैसा परफॉर्मेंस देता है और इसका राइडिंग एक्सपीरियंस भी मार्केट में उपलब्ध पेट्रोल स्कूटर्स जैसा ही है।

सिंगल चार्ज में कितना चलेगा

End Of Feed