भारत में लॉन्च हुआ Ather का सबसे सस्ता 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें कीमत

Ather Energy ने अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S भारत में लॉन्च कर दिया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये से शुरू होती है और सिंगल चार्ज में 115 किमी तक चलाया जा सकता है।

2023 एथर 450एस के साथ मिला बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 115 किमी तक चलाया जा सकता है

मुख्य बातें
  • एथर 450एक्स भारत में हुई लॉन्च
  • कंपनी का सबसे सस्ता ई-स्कूटर
  • एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख से शुरू

Ather 450S: एथर एनर्जी ने भारत में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस लॉन्च कर दिया है। ये ईवी हालिया लॉन्च 450एक्स से भी सस्ता है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.30 लाख रुपये है। ओला ने एस1एक्स और एस1एस दोनों के साथ 2.9 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया है, इसके अलावा अक्टूबर 2023 से एथर अपनी 450एक्स के साथ 3.7 किलोवाट-आर बैटरी पैक भी देने लगेगी। 2023 एथर 450एस के साथ मिला बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 115 किमी तक चलाया जा सकता है। ये बैटरी पैक 7.24 बीएचपी ताकत और 22 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।

तेज रफ्तार इलेक्ट्रिक स्कूटर

एथर 450एस की अधिकतम रफ्तार 90 किमी/घंटा है और 3.9 सेकंड में ये 40 किमी/घंटा तक स्पीड पकड़ लेता है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अब डीपव्यू टीएफटी डिस्प्ले मिला है जिसमें सभी फीचर्स की जानकारी मिलती है। नए ईवी को कई नए सेफ्टी फीचर्स भी मिले हैं, इनमें फालसेफ शामिल है जिसमें स्कूटर को गिरते हुए राइडर को भांपना और सिस्टम बंद होने के साथ आपातकालीन स्टॉप सिग्नल सेफ्टी फीचर भेजता है।

End Of Feed