Ather 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में हुआ लॉन्च, स्पीड के सारे भ्रम तोड़ देगी

Ather Energy ने नई 450 Apex इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जो कंपनी का सबसे महंगा ईवी है। इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये है जो मुकाबले के हिसाब से कुछ ज्यादा लग रही है।

Ather 450 Apex Launched In India

अभी बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मार्च 2024 से 450 एपेक्स की डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी।

मुख्य बातें
  • एथर 450 एपेक्स भारत में हुई लॉन्च
  • शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.89 लाख
  • स्पीड के मामले में जोरदार है नई ईवी

New Ather 450 Apex: एथर एनर्जी ने भारतीय मार्केट में अपना सबसे महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर 450 एपेक्स लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.89 लाख रुपये रखी है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक 2,500 रुपये देकर आज से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बुक कर सकते हैं। अभी बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मार्च 2024 से 450 एपेक्स की डिलीवरी मिलना शुरू हो जाएगी। 450 एपेक्स को 5 साल या 60,000 किमी तक की एक्सटेंडेड वारंटी भी दी है जो पहले इसकी लगभग आधी थी।

क्या-क्या नया मिला

एथर 450 एपेक्स में कई बदलाव किए गए हैं जिनमें ज्यादा दमदार 7.0 किलोवाट मोटर शामिल है। 26 एनएम टॉर्क बनाने वाली ये मोटर इसे 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9 सेकंड में ही 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचाती है। ये ईवी इंडियम ब्लू रंग में उपलब्ध है और इसके साथ पारदर्शी साइड पैनल्स दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें : लो आ गया टाटा पंच की इलेक्ट्रिक अवतार, अब मुकाबले को घुटने टिकाएगी ईवी

सिंगल चार्ज में रेंज

एथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 3.7 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है, ये सिंगल चार्ज में 157 किमी तक चलाई जा सकती है। इसके साथ 5 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें रैप प्लस नया मोड है। तेज रफ्तार पर गाड़ी चलाते हैं तो इस ईवी की रेंज 75 किमी/चार्ज हो जाती है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर में मैजिक ट्विस्ट नाम का नया फीचर दिया है, इसमें ब्रेक मारे बिना एक्सेलरेटर कम करते ही ये रुकने लगती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited