Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर दमदार फेस्टिव ऑफर्स, दिवाली पर मोटी सेविंग कर पाएंगे ग्राहक
Ather Energy Diwali Discounts: एथर 450एक्स और एथर 450 एपेक्स पर 25,000 रुपये तक ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिससे ग्राहकों की दिवाली ज्यादा खुशनुमा बनाई जा सके। इन ऑफर्स में नए ग्राहकों को मुफ्त में 8 साल तक बढ़ी हुई वारंटी दी जा रही है जिससे खरीद के बाद सहूलियत हो।
इन ऑफर्स में नए ग्राहकों को मुफ्त में 8 साल तक बढ़ी हुई वारंटी दी जा रही है।
- एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर दमदार ऑफर्स
- 25,000 रुपये तक सेविंग कर पाएंगे ग्राहक
- मुफ्त में 8 साल तक बढ़ी हुई वारंटी मिली
Ather Energy Diwali Discounts: एथर एनर्जी ने त्योहारों के सीजन में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर दमदार डिस्काउंट दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एथर 450एक्स और एथर 450 एपेक्स पर 25,000 रुपये तक ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिससे ग्राहकों की दिवाली ज्यादा खुशनुमा बनाई जा सके। इन ऑफर्स में नए ग्राहकों को मुफ्त में 8 साल तक बढ़ी हुई वारंटी दी जा रही है जिससे खरीद के बाद सहूलियत हो। एथर एक साल की फ्री चार्जिंग भी ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है जो सर्विस एथर ग्रिड नेटवर्क के देशभर में मौजूद फास्ट चार्जर पर मिलेगी। इस सर्विस पर साल भर के लिए 5,000 रुपये खर्ज करने होते हैं।
कितनी दमदार है 450एक्स
एथर एनर्जी ने नए 450एक्स जेन 3 के साथ 3.7 किलोवाट-आवर लिथियम आयन-बैटरी पैक दिया है जो 74 एएच क्षमता वाला है। पिछले मॉडल में मिलने वाले 2.9 किलोवाट-आवर बैटरी पैक के मुकाबले ये बहुत बड़ा अपडेट है जिसकी रेंज 116 किमी थी। अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 146 किमी तक चलाया जा सकता है। इस ईवी को कई राइडिंग मोड्स पर चलाया जा सकता है जिनमें रैप, स्पोर्ट, राइड और स्मार्ट ईको के साथ ईको मोड शामिल हैं। राइडर द्वारा चुने गए मोड का इस स्कूटर की रेंज पर बहुत असर पड़ता है।
ये भी पढ़ें : 50,000 रुपये से भी कम कीमत पर मिल रहा Ola Electric Scooter, लपक लें ये मौका
एथर 450 एपेक्स भी तगड़ी
एथर 450 एपेक्स में कई बदलाव किए गए हैं जिनमें ज्यादा दमदार 7.0 किलोवाट मोटर शामिल है। 26 एनएम टॉर्क बनाने वाली ये मोटर इसे 100 किमी/घंटा की टॉप स्पीड देती है, ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 2.9 सेकंड में ही 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पर पहुंचाती है। ये ईवी इंडियम ब्लू रंग में उपलब्ध है और इसके साथ पारदर्शी साइड पैनल्स दिए गए हैं। एथर बहुत जल्द भारत में अपना पहला फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्ता भी लॉन्च करने वाली है जिसके साथ सबसे ज्यादा बूट स्पेस और अब तक किसी भी स्कूटर में मिली सबसे बड़ी सीट दी जाएगी।
सिंगल चार्ज में रेंज
एथर के नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ 3.7 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है, ये सिंगल चार्ज में 157 किमी तक चलाई जा सकती है। इसके साथ 5 राइडिंग मोड्स दिए गए हैं जिनमें रैप प्लस नया मोड है। तेज रफ्तार पर गाड़ी चलाते हैं तो इस ईवी की रेंज 75 किमी/चार्ज हो जाती है। कंपनी ने इस ई-स्कूटर में मैजिक ट्विस्ट नाम का नया फीचर दिया है, इसमें ब्रेक मारे बिना एक्सेलरेटर कम करते ही ये रुकने लगती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Kia Syros का नया टीजर जारी, इंटीरियर के झलक और पैनोरमिक सनरूफ की पुष्टि
2025 Honda Amaze के साथ अब मिलेगा CNG किट, लेकिन फैक्ट्री फिटेड नहीं होगा
Mahindra Scorpio Classic पर तगड़ा डिस्काउंट, सबसे ज्यादा फायदा बेस वेरिएंट पर
2025 Kia Seltos भारत में पहली बार टेस्टिंग करती दिखी, जानें कितनी बदलेगी SUV
2025 Toyota Camry Launch Date: कल भारत में लॉन्च होगी टोयोटा कैमरी , जानें इस कार के बारे में सब कुछ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited