Ather के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर दमदार फेस्टिव ऑफर्स, दिवाली पर मोटी सेविंग कर पाएंगे ग्राहक

Ather Energy Diwali Discounts: एथर 450एक्स और एथर 450 एपेक्स पर 25,000 रुपये तक ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिससे ग्राहकों की दिवाली ज्यादा खुशनुमा बनाई जा सके। इन ऑफर्स में नए ग्राहकों को मुफ्त में 8 साल तक बढ़ी हुई वारंटी दी जा रही है जिससे खरीद के बाद सहूलियत हो।

इन ऑफर्स में नए ग्राहकों को मुफ्त में 8 साल तक बढ़ी हुई वारंटी दी जा रही है

मुख्य बातें
  • एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पर दमदार ऑफर्स
  • 25,000 रुपये तक सेविंग कर पाएंगे ग्राहक
  • मुफ्त में 8 साल तक बढ़ी हुई वारंटी मिली

Ather Energy Diwali Discounts: एथर एनर्जी ने त्योहारों के सीजन में अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स पर दमदार डिस्काउंट दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एथर 450एक्स और एथर 450 एपेक्स पर 25,000 रुपये तक ऑफर्स दिए जा रहे हैं जिससे ग्राहकों की दिवाली ज्यादा खुशनुमा बनाई जा सके। इन ऑफर्स में नए ग्राहकों को मुफ्त में 8 साल तक बढ़ी हुई वारंटी दी जा रही है जिससे खरीद के बाद सहूलियत हो। एथर एक साल की फ्री चार्जिंग भी ग्राहकों को उपलब्ध करा रही है जो सर्विस एथर ग्रिड नेटवर्क के देशभर में मौजूद फास्ट चार्जर पर मिलेगी। इस सर्विस पर साल भर के लिए 5,000 रुपये खर्ज करने होते हैं।

कितनी दमदार है 450एक्स

एथर एनर्जी ने नए 450एक्स जेन 3 के साथ 3.7 किलोवाट-आवर लिथियम आयन-बैटरी पैक दिया है जो 74 एएच क्षमता वाला है। पिछले मॉडल में मिलने वाले 2.9 किलोवाट-आवर बैटरी पैक के मुकाबले ये बहुत बड़ा अपडेट है जिसकी रेंज 116 किमी थी। अब इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सिंगल चार्ज में 146 किमी तक चलाया जा सकता है। इस ईवी को कई राइडिंग मोड्स पर चलाया जा सकता है जिनमें रैप, स्पोर्ट, राइड और स्मार्ट ईको के साथ ईको मोड शामिल हैं। राइडर द्वारा चुने गए मोड का इस स्कूटर की रेंज पर बहुत असर पड़ता है।

End of Article
अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed