एथर के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 20,000 रुपये घटी, जानें नया दाम

Ather Energy ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की कीमत में 20,000 रुपये की कटौती की है। अब 450एस की एक्सशोरूम कीमत बेंगलुरु में 1.09 लाख रुपये और दिल्ली में 97,500 रुपये हो गई है।

कंपनी ने 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रो पैक की कीमत को 25,000 रुपये कम किया है

मुख्य बातें
  • एथर एनर्जी का सबसे सस्ता ईवी
  • कंपनी ने 20,000 रुपये घटाए दाम
  • दिल्ली में 97,500 रुपये हुई कीमत

Ather 450S Price Cut: एथर एनर्जी ने कुछ समय पहले ही भारत में अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर 450एस लॉन्च किया है। अब ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों के दायरे में पहुंचने के लिए कंपनी ने अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 20,000 रुपये तक कम कर दी है। दाम में जोरदार कटौती के बाद एथर 450एस की एक्सशोरूम कीमत बेंगलुरु में 1.09 लाख रुपये और दिल्ली में 97,500 रुपये हो गई है। इसके अलावा कंपनी ने 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्रो पैक की कीमत को 25,000 रुपये कम किया गया है। कीमत कम करने के अलावा भी कई तरह के फायदे कंपनी इस ईवी पर दे रही है।

संबंधित खबरें

फुल चार्ज में कितना चलेगी

संबंधित खबरें

एथर 450एस के साथ मिला बैटरी पैक सिंगल चार्ज में 115 किमी तक चलाया जा सकता है। ये बैटरी पैक 7.24 बीएचपी ताकत और 22 एनएम पीक टॉर्क बनाता है।एथर 450एस की अधिकतम रफ्तार 90 किमी/घंटा है और 3.9 सेकंड में ये 40 किमी/घंटा तक स्पीड पकड़ लेता है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ अब डीपव्यू टीएफटी डिस्प्ले मिला है जिसमें सभी फीचर्स की जानकारी मिलती है। नए ईवी को कई नए सेफ्टी फीचर्स भी मिले हैं, इनमें फालसेफ शामिल है जिसमें स्कूटर को गिरते हुए राइडर को भांपना और सिस्टम बंद होने के साथ आपातकालीन स्टॉप सिग्नल सेफ्टी फीचर भेजता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed