एथर ने जारी किया नए रिज्ता फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का टीजर, कम दाम में चलेगा लंबा
Ather Energy ने अपने नए Rizta फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीजर जारी कर दिया है। ये कम कीमत वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जो सिंगल चार्ज में लंबी रेंज के अलावा कई सारे पैसा वसूल फीचर्स के साथ आने वाला है।
इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी चौड़ा बनाया गया है जो बहुत कुछ टीवीएस आईक्यूब जैसी नजर आ रही है।
- एथर रिज्ता ईवी का टीजर जारी
- कम कीमत में मिलेगी लंबी रेंज
- पैसा वसूल फीचर्स से लैस होगा
New Ather Rizta Electric Scooter: एथर एनर्जी ने अपने नए फैमिली स्कूटर का पहला टीजर जारी कर दिया है। इसे क्रिएटिव अंदाज में दिखाया गया है, जैसा बच्चे को गर्भ में दिखाया जाता है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को रिज्ता नाम से लॉन्च करने वाली है जिसे टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी चौड़ा बनाया गया है जो बहुत कुछ टीवीएस आईक्यूब जैसी नजर आ रही है। हालांकि बतौर एथर स्कूटर, इसे बड़े साइज की एथर 450एस और एथर 450एक्स जैसा बनाया गया है। व्हील डिजाइन से लेकर कई अन्य पुर्जे कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर वाले ही दिख रहे हैं। इन दोनों को 2024 में पेश किया जाएगा।
मिलेगी ज्यादा जगह
कंपनी ने सीईओ तारुण मेहता ने ये कहा है कि नया ईवी सस्ता होगा ताकि ज्यादातर परिवारों के दायरे में आ सके। एथर 450एस और 450एक्स के मुकाबले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्लोरबोर्ड पर काफी जगह मिलने वाली है। इसका रियर व्यू मिरर 450एक्स जैसे ही हैं। हालांकि इसका पिछला हिस्से सबसे अलग है, ये दमदार लुक वाला है जो चौड़ी सीट के साथ आया है। इसके साथ 2.9 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है जो 5.4 किलोवाट पीक पावर बैटरी से लैस है। इस दमदार बैटरी पैक के अलावा लंबी रेंज वाला बैटरी पैक भी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : एथर के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 20,000 रुपये घटी, जानें नया दाम
कितनी होगी कीमत
इस नए आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारतीय मार्केट में 2024 के अंत या 2025 की शुरुआती तक आने का अनुमान है। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.30 लाख रुपये होगी जो फेम-2 सब्सिडी को मिलाकर होगी। कुल मिलाकर आपको अगर फैमिली स्कूटर पसंद है तो ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नए कलेवर के साथ उन ग्राहकों को आकर्षिक करेगी जो इस तरह के स्कूटर की तलाश में हैं। तारुण ने आगे बताया कि नया एथर 450एक्स इस रेंज का सबसे दमदार और महंगा इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसे परफॉर्मेंस के हिसाब से तैयार किया जा रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
5 दिन बाद लॉन्च होगी नई जनरेशन Honda Amaze, सामने आ गया एक्सटीरियर और इंटीरियर
इन दो महानगरों में आगे बढ़ी Honda Activa e की डिलीवरी, बड़ा टार्गेट लेकर चल रही कंपनी
BMW की बाइक्स जल्द होंगी महंगी, जनवरी 2025 से लागू होंगी बढ़ी हुई कीमत
भारत मोबिलिटी एक्सपो 2024 में पेश होगी Creta Electric, पेट्रोल को दूर करेंगे नमस्ते
Times Drive Green Conclave & Awards 2024: नितिन गडकरी ने ऑटोमोटिव डिजिटल प्लेटफॉर्म TimesDrive.in का किया अनावरण, 20 से अधिक विजेता हुए सम्मानित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited