Ather जल्द भारत में शुरू करेगी अपने सबसे सस्ते स्कूटर 450S की बिक्री, जानें कीमत

Ather Energy भारत में अपने सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर 450S की कीमत का ऐलान पहले ही कर चुकी है। अब कंपनी जल्द देश में इस नई EV की बिक्री शुरू करने वाली है। जानें कितनी है नए इलेक्ट्रि्रक स्कूटर की कीमत?

ा कहि नया 450एक सामान्य 125 सीे पेट्रल स्कूर जैा परफॉर्मेस दे

मुख्य बातें
  • एथर 450एस की बिक्री जल्द होगी शुरू
  • कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
  • ओला से पंगा लेगा नया एथर 450एस

Ather 450S EV: एथर ऐनर्जी ने भारत में नया एथर 450एस इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 1,29,999 रुपये है। देश के ईवी मार्केट में नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला ओला एस1 एयर से होने वाला है जो कंपनी का सबसे सस्ता ई-स्कूटर है। ओला जल्द ही नए एस1 एयर की बिक्री शुरू करने वाली है। एथर 450एस को दिलचस्प बात ये है कि कंपनी ने इसे लेकर बड़ा दावा किया है, एथर का कहना है कि नया 450एस एक सामान्य 125 सीसी के पेट्रोल स्कूटर जैसा परफॉर्मेंस देता है और इसका राइडिंग एक्सपीरियंस भी मार्केट में उपलब्ध पेट्रोल स्कूटर्स जैसा ही है।

संबंधित खबरें

सिंगल चार्ज में कितना चलेगा

संबंधित खबरें

एथर 450एस जुलाई 2023 से बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और ग्राहक देशभर के एथर एक्सपीरियंस सेंटर्स से इसकी बुकिंग करा सकते हैं। कंपनी ने ये जानकारी भी दी है कि नई फेम-2 स्कीम के दायरे में ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है। ग्राहकों को अलग-अलग राज्यों द्वारा ईवी नीति के तहत और भी कई फायदे मिल सकते हैं। एथर 450एस के साथ 3 किलोवाट-आर बैटरी पैक दिया गया है जो सिंगल चार्ज में इसे 115 किमी तक रेंज देता है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 90 किमी/घंटा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed