होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Ather के नए फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को मिलेगी सबसे बड़ी सीट, जानें कब लॉन्च होगी Rizta

Ather Rizta Family EV Seat: एथर एनर्जी जल्द मार्केट में नया रिज्ता फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लाने वाली है। अब कंपनी ने इसकी सीट का फोटो जारी किया है जो मार्केट में उपलब्ध सबसे बड़ी सीट है। ये बड़े साइज का ई-स्कूटर होगा।

Ather Rizta Family EV SeatAther Rizta Family EV SeatAther Rizta Family EV Seat

इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट पर कंपनी ने जानकारी दी है जो मार्केट में उपलब्ध सबसे बड़े साइज की होगी

मुख्य बातें
  • एथर रिज्ता को मिलेगी सबसे बड़ी सीट
  • कंपनी ने जारी किया इसका नया टीजर
  • भारतीय मार्केट में जल्द आएगी ई-स्कूटर

New Ather Rizta EV: एथर एनर्जी भारतीय मार्केट में जल्द नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर रिज्ता लॉन्च करने वाली है। हाल में इलेक्ट्रिक स्कूटर की सीट पर कंपनी ने जानकारी दी है जो मार्केट में उपलब्ध सबसे बड़े साइज की होगी। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी चौड़ा बनाया गया है जो बहुत कुछ टीवीएस आईक्यूब जैसा नजर आ रहा है। बतौर एथर स्कूटर, इसे बड़े साइज की एथर 450एस और एथर 450एक्स जैसा बनाया गया है। व्हील डिजाइन से लेकर कई अन्य पुर्जे कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर वाले ही दिख रहे हैं। इन दोनों को 2024 में पेश किया जाएगा।

मिलेगी ज्यादा जगह

कंपनी ने सीईओ तारुण मेहता ने ये कहा है कि नया ईवी सस्ता होगा ताकि ज्यादातर परिवारों के दायरे में आ सके। एथर 450एस और 450एक्स के मुकाबले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्लोरबोर्ड पर काफी जगह मिलने वाली है। इसका रियर व्यू मिरर 450एक्स जैसे ही हैं। हालांकि इसका पिछला हिस्से सबसे अलग है, ये दमदार लुक वाला है जो चौड़ी सीट के साथ आया है। इसके साथ 2.9 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है जो 5.4 किलोवाट पीक पावर बैटरी से लैस है। इस दमदार बैटरी पैक के अलावा लंबी रेंज वाला बैटरी पैक भी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल सकता है।

End Of Feed