नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आ रही एथर, टेस्टिंग के दौरान भारत में दिखा

Ather Energy भारत में नया Electric Scooter लॉन्च करने का प्लान बना रही है। ये टेस्टिंग के दौरान भारत में नजर आया है जो एक फैमिली स्कूटर जैसा दिख रहा है। इसके साथ लंबी रेंज वाली बैटरी भी मिलने वाली है।

Ather New Family Electric Scooter

व्हील डिजाइन से लेकर कई अन्य पुर्जे कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर वाले ही दिख रहे हैं।

मुख्य बातें
  • एथर का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर दिखा
  • फैमिली डिजाइन का है ये नया स्कूटर
  • इसे लंबी रेंज वाला बैटरी पैक मिलेगा

Ather New Electric Scooter: एथर एनर्जी बहुत जल्द देश में नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है जिसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। ये एक ईवी जरूर है, लेकिन किसी फैमिली स्कूटर यानी एक्टिवा जैसी नजर आ रही है। नई इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी चौड़ा बनाया गया है जो बहुत कुछ टीवीएस आईक्यूब जैसी नजर आ रही है। हालांकि बतौर एथर स्कूटर, इसे बड़े साइज की एथर 450एस और एथर 450एक्स जैसा बनाया गया है। व्हील डिजाइन से लेकर कई अन्य पुर्जे कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर वाले ही दिख रहे हैं।

मिलेगी ज्यादा जगह

एथर 450एस और 450एक्स के मुकाबले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्लोरबोर्ड पर काफी जगह मिलने वाली है। इसका रियर व्यू मिरर 450एक्स जैसे ही हैं। हालांकि इसका पिछला हिस्से सबसे अलग है, ये दमदार लुक वाला है जो चौड़ी सीट के साथ आया है। इसके साथ 2.9 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है जो 5.4 किलोवाट पीक पावर बैटरी से लैस है। इस दमदार बैटरी पैक के अलावा लंबी रेंज वाला बैटरी पैक भी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : ह्यून्दे एक्सटर की बुकिंग 1 लाख पार, अभी बुकिंग करेंगे तो 1 साल से ज्यादा इंतजार

कितनी होगी कीमत

इस नए आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर के भारतीय मार्केट में 2024 के अंत या 2025 की शुरुआती तक आने का अनुमान है। ये भी अनुमान लगाया जा रहा है कि इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत करीब 1.30 लाख रुपये होगी जो फेम-2 सब्सिडी को मिलाकर होगी। कुल मिलाकर आपको अगर फैमिली स्कूटर पसंद है तो ये नया इलेक्ट्रिक स्कूटर नए कलेवर के साथ उन ग्राहकों को आकर्षिक करेगी जो इस तरह के स्कूटर की तलाश में हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited