ओला ही नहीं एक्टिवा की टेंशन भी बढ़ाएगा एथर का ये नया फैमिली स्कूटर, मिलेंगी लंबी रेंज

Ather Energy ने नए Rizta फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर का पहला टीजर जारी कर दिया है। कम कीमत वाला ये इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज में लंबी रेंज के अलावा कई सारे पैसा वसूल फीचर्स से लैस होगा।

बतौर एथर स्कूटर, इसे बड़े साइज की एथर 450एस और एथर 450एक्स जैसा बनाया गया है

मुख्य बातें
  • एथर रिज्ता ईवी की टेस्टिंग जारी
  • कम कीमत में मिलेगी लंबी रेंज
  • पैसा वसूल फीचर्स से लैस होगा

New Ather Rizta EV: एथर लगातार भारतीय मार्केट के लिए नए फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर की टेस्टिंग कर रही है जिसे रिज्ता नाम से लॉन्च किया जाएगा। हाल में इसे टेस्टिंग के दौरान फिर देखा गया है जिसमें इस फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को पिछली सवारी और लगेज लाद चलाकर देखा जा रहा है। नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी चौड़ा बनाया गया है जो बहुत कुछ टीवीएस आईक्यूब जैसा नजर आ रहा है। बतौर एथर स्कूटर, इसे बड़े साइज की एथर 450एस और एथर 450एक्स जैसा बनाया गया है। व्हील डिजाइन से लेकर कई अन्य पुर्जे कंपनी की मौजूदा इलेक्ट्रिक स्कूटर वाले ही दिख रहे हैं। इन दोनों को 2024 में पेश किया जाएगा।

मिलेगी ज्यादा जगह

कंपनी ने सीईओ तारुण मेहता ने ये कहा है कि नया ईवी सस्ता होगा ताकि ज्यादातर परिवारों के दायरे में आ सके। एथर 450एस और 450एक्स के मुकाबले नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्लोरबोर्ड पर काफी जगह मिलने वाली है। इसका रियर व्यू मिरर 450एक्स जैसे ही हैं। हालांकि इसका पिछला हिस्से सबसे अलग है, ये दमदार लुक वाला है जो चौड़ी सीट के साथ आया है। इसके साथ 2.9 किलोवाट-आर बैटरी पैक मिल सकता है जो 5.4 किलोवाट पीक पावर बैटरी से लैस है। इस दमदार बैटरी पैक के अलावा लंबी रेंज वाला बैटरी पैक भी इस नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिल सकता है।

ये भी पढ़ें : 7 फरवरी से भारतीय सड़कों पर फिर से चल मेरी लूना, 26 जनवरी से शुरू हो चुकी बुकिंग

End Of Feed