नई फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ स्मार्ट हेलमेट भी पेश करेगी Ather Energy

Ather Rizta EV And Smart Helmet: एथर एनर्जी 2024 कम्यूनिटी डे इवेंट में नया फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है जिसका नाम रिज्ता है। इसके अलावा कंपनी एक स्मार्ट हेलमेट भी पेश करने वाली है जिसकी जानकारी कंपनी के कंपनी के फाउंडर तरुण मेहता ने दी है।

एथर ने इस ईवी का एक वीडियो जारी किया है जिसमें ये गहरे पानी चलती दिखाई दे रही है

मुख्य बातें
  • एथर लॉन्च करेगी नया ई-स्कूटर
  • कम्यूनिटी डे इवेंट में होगी पेश
  • स्मार्ट हेलमेट भी ला रही कंपनी

Ather Rizta EV And Smart Helmet: एथर एनर्जी 6 अप्रैल को होने जा रहे 2024 कम्यूनिटी डे इवेंट में कई बड़े ऐलान करने वाली है। एथर रिज्ता फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर के अलावा इस इवेंट में कंपनी एक स्मार्ट हेलमेट भी पेश करने वाली है। हाल में एथर ने इस ईवी का एक वीडियो जारी किया है जिसमें ये गहरे पानी चलती दिखाई दे रही है। हमारा मानना है कि इसी इवेंट में एथर इस नए ईवी की बिक्री शुरू कर देगी। मार्केट में आते ही ये हेलमेट कंपनी की ओर से सबसे महंगी ऐक्सेसरी बन जाएगा। एथर एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर तरुण मेहता ने इसे टॉप सीक्रेट ऐक्सेसरी बताया है।

एथर रिज्ता फैमिली ईवी

एथर एनर्जी 6 अप्रैल को भारत में नई रिज्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली है। हाल में इस स्कूटर का फोटो अनुभव बस्सी ने अपने साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कॉमेडियन अनुभव बस्सी ने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का और इसकी चाबी का फोटो साझा किया है। इस ई-स्कूटर को काफी चौड़ा बनाया गया है जो बहुत कुछ टीवीएस आईक्यूब जैसा नजर आ रहा है। अब कंपनी ने जानकारी दी है कि रिज्ता के साथ अब तक किसी भी स्कूटर में दिया गया सबसे ज्यादा बुट स्पेस मिलेगा। यानी पेट्रोल और इलेक्ट्रिक सबको मिलाकर। इसके साथ 43 लीटर का बूट स्पेस मिलेगा जिसमें आप पूरे महीने का राशन भर सकते हैं।

End Of Feed