Ather Halo Smart Helmet: कितना स्मार्ट है ये हेलमेट, क्या हैं खास फीचर्स?

दुनिया काफी तेजी से डिजिटाइजेशन की तरफ बढ़ रही है। फोन से लेकर पंख है और कर से लेकर स्कूटर तक सब कुछ स्मार्ट हो चुका है। हाल ही में Ather ने स्मार्ट हेलमेट की सीरीज पेश की है, जिसे हेलो स्मार्ट हेलमेट सीरीज नाम दिया गया है। आइए आपको इस स्मार्ट हेलमेट में मौजूद खास फीचर्स के बारे में बताते हैं।

Ather Halo Smart Helmet

एथर हेलो स्मार्ट हेलमेट

Ather Halo Smart Helmet: दुनिया काफी तेजी से डिजिटल हो रही है और कारों से लेकर स्कूटर तक सब कुछ काफी तेजी से स्मार्ट होता जा रहा है। अब कारों और स्कूटर में AI भी मौजूद है और यह काफी शानदार तरीके से काम करता है। हाल ही में एथर ने फैमिली स्कूटर रिज्टा पेश किया था। रिज्टा के साथ-साथ एथर ने स्मार्ट हेलमेट की सीरीज भी लॉन्च की है, जिसे एथर हेलो स्मार्ट हेलमेट सीरीज का नाम दिया गया है। यह कोई आम हेलमेट नहीं है बल्कि प्रीमियम हेलमेट है जिनमें आपको बहुत से एडवांस्ड स्मार्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं। आइये आपको बताते हैं इधर हेलो स्मार्ट हेलमेट को आखिर स्मार्ट क्या बनाता है?

हेलमेट में स्पीकरएथर हेलो स्मार्ट हेलमेट में आपको हरमन गार्डन के दो स्पीकर मिलते हैं। इतना ही नहीं इस हेलमेट में ऑटो वियर-डिटेक्ट टेक्नोलॉजी और वायरलेस चार्जिंग जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं। स्कूटर चलाते हुए राइडर्स सीधा हेंडलबार से ही कॉल्स उठा पाएंगे और म्यूजिक भी कंट्रोल कर पाएंगे। स्कूटर चलाते हुए म्यूजिक बदलने या फिर कॉल उठाने के लिए उन्हें बार-बार जब से अपना फोन निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह भी पढ़ें: Ather Rizta: एक बार चार्ज करके 100 Km तक टेंशन फ्री, जानिए कीमत और अन्य फीचर्स

बातें भी जरूरी हैंस्कूटर या बाइक चलाते हुए पिछले वाली सीट पर मौजूद व्यक्ति से बात करने के लिए हमें बार-बार पलटना पड़ता है। इससे हमारा ध्यान भी भटकता है और कभी-कभी हम अपना संतुलन भी खो बैठते हैं। एथर हेलो स्मार्ट हेलमेट में चिटचैट फीचर भी दिया गया है, जो काफी यूनिक है। इस फीचर का इस्तेमाल करके आप स्कूटर या बाइक पर पीछे वाली सीट पर मौजूद व्यक्ति से बहुत ही आसानी से बात कर सकते हैं। यह आवाज आपके हेलमेट में लगे स्पीकर से आएगी और आपके हेलमेट में लगे माइक से पीछे बैठे व्यक्ति के हेलमेट में मौजूद स्पीकर्स में आवाज जाएगी। एथर जल्द ही हेलो बिट लाने की भी तैयारी कर रहा है। यह एक एक्सटेंशन होगा जो किसी भी हेलमेट को स्मार्ट हेलमेट में बदल देगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited