Audi ने भारत में शुरू किया Q3 और Q3 स्पोर्टबैक का प्रोडक्शन, फिर भी नहीं घटे दाम

Audi India ने A4, A6, Q5 और Q7 के बाद अब Q3 और Q3 Sportback का घरेलू उत्पादन शुरू कर दिया है, फिर भी कंपनी ने इन दोनों मॉडल की कीमत में कोई कमी नहीं की है। जानें क्या है इसके पीछे की मुख्य वजह?

Q3 ुरुआती क्सशोरूम ीमत 44.89 ाख , हीं Q3 ्पोर्टबैक ुरुआती ीमत 51.43 ाख ुपये

मुख्य बातें
  • नई ऑडी Q3 और Q3 स्पोर्टबैक
  • घरेलू स्तर पर शुरू हुआ उत्पादन
  • फिर भी नहीं घटी कारों की कीमत

Audi Q3 And Q3 Sportback Production: ऑडी इंडिया ने भारत में नई Q3 और Q3 स्पोर्टबैक का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। जहां Q3 को पिछले साल अगस्त में लॉन्च किया गया था, वहीं Q3 स्पोर्टबैक की कीमत ऑडी ने फरवरी 2023 में जारी की है। ए4, ए6, क्यू5 और क्यू7 के बाद ऑडी Q3 कंपनी का पांचवा मॉडल है जिसका प्रोडक्शन अब भारत में शुरू किया गया है। लोकल असेंबली से कार की कीमत में कमी आनी चाहिए थी, लेकिन हाल में कंपनी ने कारों की कीमत बढ़ाई है। इसके चलते Q3 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 44.89 लाख रुपये है, वहीं Q3 स्पोर्टबैक की शुरुआती कीमत 51.43 लाख रुपये है।

संबंधित खबरें

दिखने में जोरदार है कूपे एसयूवी

संबंधित खबरें

ऑडी Q3 स्पोर्टबैक को इतना स्पोर्टी बनाया गया है कि ये किसी कूपे एसयूवी जैसी नजर आ रही है। इसके अगले हिस्से में हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, काले एक्सटीरियर एलिमेंट और झुकती हुई छत शामिल है। इसके अलावा अलॉय व्हील्स और एसयूवी के पिछले हिस्से ने इसके स्पोर्टी लुक में इजाफा किया है। नई Q3 स्पोर्टबैक का स्टाइल और डिजाइन बहुत खूबसूरती से तैयार किया गया है जिसका रिजल्ट कार का जोरदार लुक है।

संबंधित खबरें
End Of Feed