पहले से मोटी कीमत वाली ऑडी की लग्जरी कारें अब हुईं और महंगी, जानें कितने बढ़े दाम

Audi India ने जनवरी 2024 से अपनी कारों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बढ़ते लागत मूल्य और कई अन्य कारणों को दाम में बढ़ोतरी की वजह ठहराया है। जानें क्या है कंपनी का बयान।

Audi India Price Hike

कीमतों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी और सभी मॉडल रेंज में बढ़ोतरी होगी।

मुख्य बातें
  • ऑडी की कारें हुईं और महंगी
  • जनवरी 2024 से लागू होंगे दाम
  • 2 प्रतिशत तक बढ़ेगी कीमत

Audi India Price Hike: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी। ऑडी इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी और सभी मॉडल रेंज में बढ़ोतरी होगी।

क्यों बढ़ाई दी कीमत

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा, "आपूर्ति-श्रृंखला-संबंधित कच्चे माल की बढ़ती मांग और परिचालन लागत के कारण हमने ब्रांड की प्रीमियम मूल्य स्थिति को बनाए रखते हुए अपने मॉडल रेंज में मूल्य सुधार किया है।" बता दें कि ऑडी लग्जरी कार ब्रांड है और इसकी कीमत बढ़ने के बावजूद कार खरीद पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला।

ये भी पढ़ें : नई महिंद्रा XUV300 का फेसलिफ्ट मॉडल जल्द होगा लॉन्च, टेस्टिंग लगातार जार

कम से कम फर्क का प्रयास

उन्होंने कहा, "मूल्य सुधार का मकसद ऑडी इंडिया और हमारे डीलर भागीदारों की सतत वृद्धि सुनिश्चित करना है। हम यह सुनिश्चित करेंगे कि मूल्य वृद्धि का प्रभाव ग्राहकों जितना हो सके कम से कम पड़े।"ऑडी इंडिया ने क्यू3 एसयूवी से लेकर स्पोर्ट्स कार आरएसक्यू8 तक कई वाहन बेचती है, जिनकी कीमत 42.77 लाख रुपये से 2.22 करोड़ रुपये के बीच है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited