पहले से मोटी कीमत वाली ऑडी की लग्जरी कारें अब हुईं और महंगी, जानें कितने बढ़े दाम

Audi India ने जनवरी 2024 से अपनी कारों के दाम 2 प्रतिशत तक बढ़ाने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने बढ़ते लागत मूल्य और कई अन्य कारणों को दाम में बढ़ोतरी की वजह ठहराया है। जानें क्या है कंपनी का बयान।

कीमतों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी और सभी मॉडल रेंज में बढ़ोतरी होगी

मुख्य बातें
  • ऑडी की कारें हुईं और महंगी
  • जनवरी 2024 से लागू होंगे दाम
  • 2 प्रतिशत तक बढ़ेगी कीमत

Audi India Price Hike: जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी ने कच्चे माल की मांग और परिचालन लागत बढ़ने का हवाला देते हुए सोमवार को कहा कि वह अगले साल जनवरी से भारत में अपने वाहनों की कीमत दो प्रतिशत तक बढ़ाएगी। ऑडी इंडिया की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कीमतों में बढ़ोतरी एक जनवरी 2024 से प्रभावी होगी और सभी मॉडल रेंज में बढ़ोतरी होगी।

क्यों बढ़ाई दी कीमत

ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने एक बयान में कहा, "आपूर्ति-श्रृंखला-संबंधित कच्चे माल की बढ़ती मांग और परिचालन लागत के कारण हमने ब्रांड की प्रीमियम मूल्य स्थिति को बनाए रखते हुए अपने मॉडल रेंज में मूल्य सुधार किया है।" बता दें कि ऑडी लग्जरी कार ब्रांड है और इसकी कीमत बढ़ने के बावजूद कार खरीद पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ने वाला।

End Of Feed