Audi ने भारत में लॉन्च किया Q5 का बोल्ड एडिशन, सीमित संख्या में बिकेगा
Audi Q5 Bold Edition Launched: ऑडी ने भारतीय मार्केट में क्यू5 एसयूवी का बोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 72.3 लाख रुपये है जिसे इसे जोरदार लुक और स्टाइल में पेश किया गया है। ये स्पेशल एडिशन है और सीमित संख्या में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
ये स्पेशल एडिशन है और सीमित संख्या में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
- ऑडी क्यू5 बोल्ड एडिशन हुआ लॉन्च
- 72.30 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
- सीमित संख्या में बिकेगा ये एडिशन
Audi Q5 Bold Edition Launched: ऑडी इंडिया ने अपनी क्यू5 एसयूवी का बोल्ड एडिशन लॉन्च कर दिया है। इसकी एक्सशोरूम कीमत 72.3 लाख रुपये रखी गई है और लुक के साथ स्टाइल के मामले में ये जोरदार लग्जार कार है। इसमें दिलचस्पी रखने वाले ग्राहक कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट या अधिकृत डीलरशिप पर जाकर क्यू5 बोल्ड एडिशन की बुकिंग करा सकते हैं। बता दें कि ये स्पेशल एडिशन है और सीमित संख्या में भी उपलब्ध कराया जाएगा, इसका मतलब समय बीत जाने के बाद पैसा होने पर भी आप ये स्पेशल एडिशन खरीद नहीं पाएंगे।
कितना स्पेशल है एडिशन
ऑडी क्यू5 बोल्ड एडिशन के एक्सटीरियर को ब्लैक स्टाइलिंग पैकेज पर तैयार किया है जिससे ये स्टैंडर्ड मॉडल से ज्यादा आकर्षक हो गई है। एक्सटीरियर हाइलाइट्स में ग्रिल, ऑडी लोगो, विंडो के इर्द-गिर्द, ओआरवीएम और रूफ रेल्स पर ग्लॉस ब्लैक फिनिश दिया है। कंपनी ने इस लग्जरी एसयूवी को 5 रंगों - ग्लेशियर व्हरइट, नवारा ब्लू, मायथॉस ब्लैक, डिस्ट्रिक्स ग्रीन और मैनहेटन ग्रे में उपलब्ध कराया है।
ये भी पढ़ें : टोयोटा हाइराइडर की वेटिंग घटी, अब डिलीवरी मिलने में नहीं लगेगा ज्यादा समय
इंजन और फीचर्स जोरदार
ऑडी क्यू5 के फीचर्स की बात करें तो इसके साथ पावर्ड फ्रंट सीट्स और मेमोरी फंक्शन, पार्किंग असिस्ट के साथ 360 डिग्री कैमरा, 6 ड्राइव मोड्स, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 19 स्पीकर्स म्यूजिक सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल कॉकपिट, वायरलेस चार्जर और एंबिएंट लाइटिंग मिलते हैं। क्यू5 को 2.0-लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन मिलता है जो 261 बीएचपी ताकत और 370 एनएम पीक टॉर्क बनाता है। इसके साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स मिलता है। ये कार 6.1 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 240 किमी/घंटा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
आ गया नया Honda Activa 2025, TFT डिस्प्ले और स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम समेत मिले ये धांसू फीचर्स
नए साल में Maruti की कार खरीदने का सपना हुआ और महंगा, दूसरी बार बढ़ाए दाम
1 लीटर में इतना चलेगी Skoda Kylaq, नैक्सॉन-ब्रेजा समेत इन कारों को छोड़ा पीछे
भारत मोबिलिटी एक्सपो का बजा डंका ! दुनिया में बना नंबर 1, सिर्फ 4 दिन में पहुंचे इतने लाख लोग
Kia Sonet का ये वेरिएंट अब नहीं खरीद पाएंगे ग्राहक, कंपनी ने बंद कर दी बिक्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited