खरीद लेंगे ये धाकड़ कार तो Valentines Day पर नहीं घूमना पड़ेगा अकेले, भारत में हुई लॉन्च

Audi India ने नई Q3 Sportback लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 51.43 लाख रुपये है. ये कार दिखने में तो खूबसूरत है ही, इसके केबिन में खूब सारे हाइटेक फीचर्स भी दिए गए हैं जिनके चलते ये लग्जरी एसयूवी बनती है.

Audi Launched New Q3 Sportback

स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले स्पोर्टबैक को एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज दिया गया है

मुख्य बातें
  • ऑडी क्यू3 स्पोर्टबैक भारत में लॉन्च
  • 51.43 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत
  • शानदार स्टाइल और जोरदार केबिन

New Audi Q3 Sportback Launched In India: ऑडी ने भारतीय मार्केट में नई टॉप मॉडल क्यू3 स्पोर्टबैक लॉन्च कर दी है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 51.43 लाख रुपये रखी गई है. ये कार पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुई बिल्कुल नई ऑडी क्यू3 के बाद देश में पेश हुई है जिसकी कीमतत 44.89 लाख रुपये रखी गई थी. दूसरी पीढ़ी की ऑडी क्यू3 के सभी वेरिएंट्स 2.0-लीटर टीएफएसआई पेट्रोल इंजन के साथ आते हैं जो 190 एचपी ताकत और 320 न्यूटन मीटर पीक टॉर्क जनरेट करता है.

कितना खास है नया मॉडल

ऑडी ने नई क्यू3 स्पोर्टबैक को जोरदार स्टाइल और डिजाइन देने के अलावा इसकी हैंडलिंग को भी बहुत फुर्तीला बनाया है. स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले स्पोर्टबैक को एस-लाइन एक्सटीरियर पैकेज दिया गया है, इसके अलावा नई क्यू3 को 5 स्पोक वाले 18-इंच अलॉय व्हील्स, कीलेस एंट्री और कूपे जैसा डिजाइन मिला है. कंपनी ने ये नई कार पांच रंगों - टर्बो ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट, क्रोनॉस ग्रे, मायथोस ब्लैक और नवारा ब्लू में उपलब्ध कराई है.

कितने जोरदार हैं फीचर्स

ऑडी क्यू3 का इंजन 7-स्पीड एस ट्र्रॉनिक ट्रांसमिशन के साथ आता है और यहां क्वात्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम भी मिलता है. इसके अलावा आरामदायक सस्पेंशन, क्रूज कंट्रोल के साथ स्पीड लिमिटर और अन्य कई चीजें इस कार को मिली हैं. केबिन पर नजर डालें तो 30 रंगों वाली एंबिएंट लाइटिंग, पावर अडजस्टेबल फ्रंट सीट्स, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, दो-जोर क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग, ऑडी साउंड सिस्टम के साथ 10 स्पीकर्स और 6 चैनल एंप्लिफायर जैसे कई फीचर्स मिले हैं.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited