Audi India शुरू करने वाली है इलेक्ट्रिक कारों की असेंबली, कम कीमत पर होंगी उपलब्ध

Audi EV Assembly In India: ऑडी भारतीय मार्केट में अपनी इलेक्ट्रिक कारों की असेंबली शुरू करने का प्लान बना रही है। ऑडी इंडिया हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि कंपनी इसे लेकर तेजी से काम कर रही है और ग्लोबल हेडक्वार्टर से इस बारे में लगातार चर्चा भी जारी है।

भारत में कम कीमत पर वाहन उपलब्ध करा सकेगी और उसका ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

मुख्य बातें
  • ऑडी भारत में शुरू करेगी ईवी असेंबली!
  • कंपनी के इंडिया हेड ने दिए इसके संकेत
  • ग्लोबल हेडक्वार्टर से लगातार जारी बातचीत

Audi EV Assembly In India: लक्जरी वाहन विनिर्माता कंपनी ऑडी इंडिया इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) का स्थानीय स्तर पर असेंबलिंग शुरू करने पर विचार कर रही है। ऐसा होने पर कंपनी भारत में कम कीमत पर वाहन उपलब्ध करा सकेगी और उसका ग्राहक आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी। ऑडी वर्तमान में देश में ईवी की पूरी शृंखला का आयात करती है। इनमें क्यू8 50 ई-ट्रॉन, क्यू8 55 ई-ट्रॉन, क्यू8 स्पोर्टबैक 50 ई-ट्रॉन, क्यू8 स्पोर्टबैक 55 ई-ट्रॉन, ई-ट्रॉन जीटी और आरएस ई-ट्रॉन जीटी आदि हैं।

अभी औरंगाबाद में प्लांट

हालांकि, कंपनी महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित अपने विनिर्माण संयंत्र में क्यू3, क्यू3 स्पोर्टबैक, क्यू5, क्यू7, ए4 और ए6 जैसे पेट्रोल मॉडल को असेंबल करती है। एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ईवी का स्थानीय विनिर्माण शुरू करने पर कार्य प्रगति पर है और कंपनी के वैश्विक मुख्यालय के साथ इसपर सक्रिय चर्चा चल रही है।

End Of Feed