Audi Q3 Sportback: कातिल लुक वाली इस दमदार कार की प्री-बुकिंग भारत में हुई शुरू, रफ्तार भी तूफानी

Audi India ने नई Q3 Sportback की प्री-बुकिंग शुरू कर दी है जिसे 2 लाख रुपये टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है. कंपनी ने नई Q3 स्पोर्टबैक को काफी आकर्षक बनाया है जो कूपे SUV जैसी दिखाई पड़ती है.

अग इस कार में दिलच्पी खते है 2 लाख पये ोक के साथ सकी प्री-बुिंग करा कते ैं.

मुख्य बातें
  • ऑडी Q3 स्पोर्टबैक की बुकिंग शुरू
  • 2 लाख रुपये टोकन में बुक करें कार
  • 6.6 सेकंड में 0-100 Kmph रफ्तार

Audi Q3 Sportback Bookings: ऑडी इंडिया ने नई Q3 स्पोर्टबैक की बुकिंग लेना भारत में शुरू कर दिया है और अगर आप इस कार में दिलचस्पी रखते हैं तो 2 लाख रुपये टोकन के साथ इसकी प्री-बुकिंग करा सकते हैं. ये नई कार कंपनी की हालिया लॉन्च ऑडी Q3 का स्पोर्टी मॉडल है, स्टैंडर्ड ऑडी Q3 की एक्सशोरूम कीमत 44.90 लाख रुपये से शुरू होकर 50.40 लाख तक जाती है. ग्लोबल मार्केट की बात करें तो यहां ऑडी Q3 स्पोर्टबैक बीते कुछ साल से बेची जा रही है, वहीं भारत में इसे स्टैंडर्ड मॉडल के मुकाबले कुछ ज्यादा कीमत के साथ जल्द लॉन्च किया जाने वाला है.

संबंधित खबरें

दिखने में जोरदार है कूपे SUV

संबंधित खबरें

ऑडी Q3 स्पोर्टबैक को इतना स्पोर्टी बनाया गया है कि ये किसी कूपे SUV जैसी नजर आ रही है. इसके अगले हिस्से में हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, काले एक्सटीरियर एलिमेंट और झुकती हुई छत शामिल है. इसके अलावा अलॉय व्हील्स और SUV के पिछले हिस्से ने इसके स्पोर्टी लुक में इजाफा किया है. नई Q3 स्पोर्टबैक का स्टाइल और डिजाइन बहुत खूबसूरती से तैयार किया गया है जिसका रिजल्ट कार का जोरदार लुक है.

संबंधित खबरें
End Of Feed