Audi Q7 फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और नए में क्या-क्या मिला

2025 Audi Q7 Facelift Launch: कंपनी ने कुछ दिन पहले से लग्जरी एसयूवी की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और महाराष्ट्र के औरंगाबाद प्लांट में इसका प्रोडक्शन भी चालू हो गया है। ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट एसयूवी को ज्यादातर कॉस्मैटिक बदलाव ही दिए गए हैं। नए ओएलईडी हेडलैंप्स के साथ सिग्नेचर लैंप, नई ग्रिल पर क्रोम और कई डिजाइन के बंपर इसे मिले हैं।

Audi Q7 Facelift Launched In India

New Audi Q7 Facelift SUV को ज्यादातर कॉस्मैटिक बदलाव ही दिए गए हैं।

मुख्य बातें
  • ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च
  • 88.66 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आई

2025 Audi Q7 Facelift Launch: ऑडी इंडिया ने नई क्यू7 फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 88.66 लाख रुपये रखी गई है। ये मौजूदा मॉडल का दूसरा फेसलिफ्ट है जिसे 2015 में पेश किया गया था। कंपनी ने कुछ दिन पहले से लग्जरी एसयूवी की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और महाराष्ट्र के औरंगाबाद प्लांट में इसका प्रोडक्शन भी चालू हो गया है। ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट एसयूवी को ज्यादातर कॉस्मैटिक बदलाव ही दिए गए हैं। नए ओएलईडी हेडलैंप्स के साथ सिग्नेचर लैंप, नई ग्रिल पर क्रोम और कई डिजाइन के बंपर इसे मिले हैं।

फीचर्स से लबालब है केबिन

ऑडी इंडिया ने नई क्यू7 एसयूवी को 5 रंगों - साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मायथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट शामिल हैं। केबिन पर नजर डालें तो इसमें भी कुछ बदलाव मिले हैं जिसमें सेडर ब्राउन और साएगा बेज इंटीरियर थीम शामिल हैं। बाकी केबिन पहले जैसा ही है, लेकिन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंटेशन में कुछ बदलाव हुए हैं। अपडेटेड ऑडी क्यू7 के साथ वर्चुअल कॉकपिट मिलता है जो लेन चेंज वॉर्निंग सिस्टम के साथ आता है। एसयूवी को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी नहीं है, लेकिन ये अब भी वायरलेस नहीं हुए हैं।

ये भी पढ़ें : जल्द आने वाली है नई जनरेशन Kia Seltos, बड़े तकनीकी बदलावों के साथ होगी पेश

कितना दमदार है इंजन

ऑडी ने अपडेटेड क्यू7 एसयूवी के साथ 3.0-लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन मिला है। ये दमदार इंजन 340 बीएचपी ताकत और 500 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और ऑडी का क्वात्रो एडब्ल्यूडी सिस्टम सामान्य तौर पर दिया गया है। 5.6 सेकंड में ये एसयूवी 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ लेती है, वहीं इसकी टॉप स्पीड 250 किमी/घंटा है। इसकी कीमत मुकाबले की बीएमडब्ल्यू एक्स5, मर्सिडीज जीएलई और वॉल्वो एक्ससी90 के मुकाबले करीब 10 लाख रुपये कम है। कुल मिलाकर नई ऑडी को सिर्फ कॉस्मैटिक बदलाव मिले हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

अंशुमन साकल्ले author

अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited