Audi Q7 फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, जानें कितनी है कीमत और नए में क्या-क्या मिला

2025 Audi Q7 Facelift Launch: कंपनी ने कुछ दिन पहले से लग्जरी एसयूवी की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और महाराष्ट्र के औरंगाबाद प्लांट में इसका प्रोडक्शन भी चालू हो गया है। ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट एसयूवी को ज्यादातर कॉस्मैटिक बदलाव ही दिए गए हैं। नए ओएलईडी हेडलैंप्स के साथ सिग्नेचर लैंप, नई ग्रिल पर क्रोम और कई डिजाइन के बंपर इसे मिले हैं।

New Audi Q7 Facelift SUV ज्यादात कॉस्मैटि बदला दि है

मुख्य बातें
  • ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च
  • 88.66 लाख रुपये शुरुआती कीमत
  • कई कॉस्मैटिक बदलावों के साथ आई

2025 Audi Q7 Facelift Launch: ऑडी इंडिया ने नई क्यू7 फेसलिफ्ट एसयूवी लॉन्च कर दी है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 88.66 लाख रुपये रखी गई है। ये मौजूदा मॉडल का दूसरा फेसलिफ्ट है जिसे 2015 में पेश किया गया था। कंपनी ने कुछ दिन पहले से लग्जरी एसयूवी की बुकिंग लेना शुरू कर दिया है और महाराष्ट्र के औरंगाबाद प्लांट में इसका प्रोडक्शन भी चालू हो गया है। ऑडी क्यू7 फेसलिफ्ट एसयूवी को ज्यादातर कॉस्मैटिक बदलाव ही दिए गए हैं। नए ओएलईडी हेडलैंप्स के साथ सिग्नेचर लैंप, नई ग्रिल पर क्रोम और कई डिजाइन के बंपर इसे मिले हैं।

फीचर्स से लबालब है केबिन

ऑडी इंडिया ने नई क्यू7 एसयूवी को 5 रंगों - साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मायथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट शामिल हैं। केबिन पर नजर डालें तो इसमें भी कुछ बदलाव मिले हैं जिसमें सेडर ब्राउन और साएगा बेज इंटीरियर थीम शामिल हैं। बाकी केबिन पहले जैसा ही है, लेकिन इसके इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंटेशन में कुछ बदलाव हुए हैं। अपडेटेड ऑडी क्यू7 के साथ वर्चुअल कॉकपिट मिलता है जो लेन चेंज वॉर्निंग सिस्टम के साथ आता है। एसयूवी को एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी नहीं है, लेकिन ये अब भी वायरलेस नहीं हुए हैं।

End Of Feed