Auto Expo 2025 होगा ऐतिहासिक, टाटा-पॉर्श समेत 34 कंपनियां लेंगी भाग, जानें 'गाड़ियों के मेले' के बारे में सबकुछ

Auto Expo के आगामी एडिशन (Auto Expo 2025) में 34 वाहन निर्माता भाग लेंगे, जो 1986 में इस प्रमुख आयोजन के पहले संस्करण के बाद से अबतक प्रतिभागियों की सबसे बड़ी संख्या होगी। आयोजन में भाग लेने वाली वाहन कंपनियों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंदै मोटर इंडिया, किआ मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया शामिल हैं।

Auto Expo 2025 होगा ऐतिहासिक

Auto Expo 2025: वाहन प्रदर्शनी (Auto Expo) के आगामी एडिशन (Auto Expo 2025) में 34 वाहन निर्माता भाग लेंगे, जो 1986 में इस प्रमुख आयोजन के पहले संस्करण के बाद से अबतक प्रतिभागियों की सबसे बड़ी संख्या होगी। एक्मा और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के साथ साझेदारी में वाहन विनिर्माताओं का संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) भारत मंडपम में 17-22 जनवरी तक ‘भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो-2025’ (Bharat Mobility Expo 2025) के तत्वावधान में वाहन प्रदर्शनी के 17वें संस्करण ‘द मोटर शो’ (The Motor Show) का आयोजन करेगा। SIAM के महानिदेशक राजेश मेनन ने पीटीआई-भाषा से कहा, “इस प्रदर्शनी में लगभग 34 वाहन विनिर्माता भाग लेंगे और विभिन्न पावरट्रेन से संबंधित प्रौद्योगिकियों का प्रदर्शन करेंगे।”

ये कंपनियां बिखेरेंगी जलवा

उन्होंने कहा कि यह इस आयोजन के इतिहास में अबतक की सबसे अधिक भागीदारी होगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में भाग लेने वाली वाहन कंपनियों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टोयोटा किर्लोस्कर मोटर, हुंदै मोटर इंडिया, किआ मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर और स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया शामिल हैं। इस प्रदर्शनी में बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज, पॉर्शे इंडिया और बीवाईडी जैसी लक्जरी कार विनिर्माता कंपनियां भी अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगी। दोपहिया वाहन खंड में टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई), सुजुकी मोटरसाइकिल और इंडिया यामाहा की भागीदारी होगी।

End Of Feed