इस तारीख से लगेगा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Auto Expo, धमाल मचाएंगे सभी ब्रांड

Auto Expo 2025 Dates: छह दिवसीय 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' अगले साल 17 से 22 जनवरी के बीच भारतमंडपम, यशोभूमि (भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र) द्वारका और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में एक साथ आयोजित किया जाएगा।

ऐसा लगता है कि ऑटो एक्सपो भी हर साल आयोजित होगा

मुख्य बातें
  • 17 जनवरी से शुरू होगा ऑटो एक्सपो
  • एक साथ आयोजित किए जाएंगे 2 शो
  • दुनिया भर की गाड़ियां देखने को मिलेंगी

Auto Expo 2025 Dates: भारत की प्रमुख वाहन प्रदर्शनी 'ऑटो एक्सपो' का आयोजन अगले साल 17 जनवरी से यहां भारत मोबिलिटी के तहत किया जाएगा। 'भारत मोबिलिटी' सभी तरह की गतिशीलता से जुड़ी व्यापार प्रदर्शनी को एक मंच पर लाने के लिए सरकार की पहल है। छह दिवसीय 'भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025' अगले साल 17 से 22 जनवरी के बीच भारतमंडपम, यशोभूमि (भारत अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन एवं प्रदर्शनी केंद्र) द्वारका और इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में एक साथ आयोजित किया जाएगा।

दूसरी सबसे बड़ी प्रदर्शनी

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो एक वार्षिक आयोजन है और ऐसा लगता है कि ऑटो एक्सपो भी हर साल आयोजित होगा। अब तक ऑटो एक्सपो का आयोजन दो साल में एक बार किया जाता था। वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने संवाददाताओं से कहा कि यह इस खंड में दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रदर्शनी होगी।

शोकेस होंगे कई वाहन

इस मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कौन-कौन सी कारें और बाइक्स शोकेस होने वाली हैं इसकी लिस्ट भी कंपनियों ने जारी करना शुरू कर दिया है। सभी बड़ी से लेकर छोटी वाहन निर्माताओं के अलावा स्टार्टअप भी एक्सपो में कई दिलचस्प प्रोडक्ट शोकेस करते हैं। यहां शोकेस हुए वाहन आने वाले समय में भारतीय मार्केट में बेचे जाएंगे। इसके साथ ही ऑटो एक्सपो में कई कारें और बाइक्स लॉन्च भी की जाती हैं।

End Of Feed