Times Drive Auto Summit & Awards 2025: कॉस्ट सेंट्रिक से क्वालिटी सेंट्रिक पर आई ऑटो इंडस्ट्री, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कारण

Times Drive Auto Summit & Awards 2025: HPCL द्वारा प्रस्तुत टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हम वर्ल्ड की मार्केट को भी कैप्चर करेंगे, एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा, रोजगार भी निर्माण होगा, ग्रोथ भी होगी और आत्मनिर्भर भारत निश्चित रूप से बनेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी

Times Drive Auto Summit & Awards 2025: केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि हमारी ऑटो इंडस्ट्री कॉस्ट सेंट्रिक से क्वालिटी सेंट्रिक बनी है। HPCL द्वारा प्रस्तुत टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 में उन्होंने कहा कि हम वर्ल्ड की मार्केट को भी कैप्चर करेंगे, एक्सपोर्ट भी बढ़ेगा, रोजगार भी निर्माण होगा, ग्रोथ भी होगी और आत्मनिर्भर भारत निश्चित रूप से बनेगा।

एविएशन फ्यूल पर क्या बोले गडकरी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि दावोस में हुई वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस हुई उसने तय हुआ है कि धीरे-धीरे पेट्रोलियम एविएशन फ्यूल में 5% बॉयो एविएशन फ्यूल को शामिल करेंगे। उन्होंने कहा कि इंडियन ऑयल ने पानीपत में 1 लाख लीटर बॉयोइथीनॉर प्रतिदिन, 150 टन बॉयो विटमिन और करीब 7800 टन/साल सस्टेनेबल एविएशन फ्यूल का प्रोजेक्ट शुरू किया है।

यहां देखें पूरा वीडियो

इलेक्ट्रिक व्हीकल की चार्जिंग प्रॉब्लम पर दिया सॉल्यूशन

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अभी जो कार आ रही है उनकी रेंज 450 किलोमीटर तक है। वहीं बाइक की रेंज 120 किलोमीटर तक है। वहीं अध्ययन में अनुमान है कि एक स्कूटर हर दिन करीब 26-27 KM चलती है। यानी स्कूटर को रोज घर आने के बाद चार्ज कर सकते हैं। अब हम कार के लिए चार्जिंग स्टेशन पर काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें: गाड़ियां पानी से चलेंगी तो हमारे पास वो स्पेशल पानी भी होगा, अल्टरनेटिव फ्यूल पर HPCL के अमित गर्ग ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने एचपीसीएल प्रेजेंट्स टाइम्स ड्राइव ऑटो समिट एंड अवार्ड्स 2025 में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) और क्लियर एनर्जी फ्यूल में ग्लोबल लीडर्स बनने के लिए भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस सेक्टर में हाल के विकास के बारे में बताते हुए उन्होंने विश्वास जताया कि भारत अगले पांच वर्षों में ईवी अपनाने और मैन्युफैक्चरिंग में अमेरिका से आगे निकल जाएगा।

ईवी का उदय: डेवलपमेंट पेट्रोल और डीजल मॉडल से निकला आगे

गडकरी ने भारत में ईवी की जबरदस्त वृद्धि पर प्रकाश डाला, जिसमें 15.4% की प्रभावशाली वृद्धि दर दर्ज की गई, जो पेट्रोल और डीजल मॉडल की तुलना में काफी अधिक है। इस उछाल का श्रेय सरकारी प्रोत्साहन, तेजी से तकनीकी इनोवेशन और ईवी विश्वसनीयता में बढ़ते उपभोक्ता विश्वास को दिया जाता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited