Auto Sales July 2024: दमदार कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट, फिर भी महिंद्रा में नहीं है सबकुछ ठीक
जानी मानी भारतीय कार निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है। महिंद्रा एक से बढ़कर एक धाकड़ SUVs बनाती है जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं। लेकिन फिर भी महिंद्रा में सबकुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है और जुलाई 2024 में कंपनी की कारों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली है।
दमदार कारों पर जबरदस्त डिस्काउंट, फिर भी महिंद्रा में नहीं है सबकुछ ठीक
Auto Sales July 2024: महिंद्रा जानी मानी भारतीय कार निर्माता कंपनी है। कंपनी प्रमुख रूप से SUVs का निर्माण करती है और भारत में इन्हें काफी पसंद भी किया जाता है। इतना ही नहीं, महिंद्रा ने जुलाई 2024 में अपनी कारों पर डिस्काउंट भी ऑफर किया था लेकिन इस सबके बावजूद भी महिंद्रा में सबकुछ सामान्य नजर नहीं आ रहा है। एकोड्राइव (Ackodrive) के अनुसार जुलाई 2024 के दौरान महिंद्रा ने कुल 66,444 कारें बेचीं थीं। हालांकि सालाना आधार पर बिक्री में कुछ वृद्धि देखने को मिली है लेकिन जून 2024 के मुकाबले महिंद्रा की कारों की बिक्री में 5% जितनी गिरावट हुई है।
कुछ बढ़ा, तो कुछ घटा
जुलाई 2024 में महिंद्रा ने भारतीय मार्केट में कुल 41,623 कारें बेची हैं। पिछले साल के मुकाबले यह संख्या 15% अधिक है। दूसरी तरफ महिंद्रा ने जुलाई 2024 में 1515 कारें एक्सपोर्ट की हैं जो पिछले साल के मुकाबले 40% कम है। इस साल के पहले 7 महीनों के दौरान महिंद्रा ने 1.65 लाख कारें बेची हैं और पिछले साल के मुकाबले 22% की वृद्धि देखने को मिली है। वहीं दूसरी तरफ कंपनी ने इस दौरान 8640 कारें एक्सपोर्ट की हैं और यह पिछले साल के मुकाबले 9% कम है।
थार रॉक्स लॉन्च करने की हो रही है तैयारी
महिंद्रा के कमर्शियल वाहनों की बिक्री में भी गिरावट देखने को मिली है। पिछले साल के मुकाबले 5% गिरावट के साथ महिंद्रा ने 19,713 कमर्शियल वाहन बेचे हैं। महिंद्रा एंड महिंद्रा की ऑटोमोटिव डिविजन के प्रेसिडेंट ने इस मौके पर कहा कि जुलाई 2024 में हमने भारत में 41,623 SUVs बेची हैं और कुल 66,444 कारें बेचीं हैं जो पिछले साल के मुकाबले 15% अधिक है। हम इस स्वतंत्रता दिवस पर थार रॉक्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ऑटो (auto News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
20 साल बाद लौट आई Tata Sierra, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS समेत मिले ये फीचर्स
MG ने भारत में शोकेस की नई Cyberster EV, कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार
Hyundai Creta EV ऑटो एक्सपो 2025 में लॉन्च, हाइटेक फीचर्स से लोडेड Electric SUV
New Hero Xpulse 210 भारत में हुई लॉन्च, कम कीमत पर एडवेंचर बाइक का सपना पूरा करेगी
बिन पेट्रोल चलेगा ये Suzuki Access स्कूटर, फुल चार्ज में मिलेगी इतनी रेंज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited