सिर्फ 35,000 रुपये में पेट्रोल के टेंशन को कहें अलविदा, रेंज भी बढ़िया

Baaz Bikes नाम के इलेक्ट्रिक यातायात स्टार्टअप ने एक कम रफ्तार वाला Electric Scooter लाॅन्च किया है जिसकी कीमत सिर्फ 35,000 रुपये है. इसे किसी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है और 1 चार्ज में 100 किमी से ज्यादा रेंज देता है.

बा इलेक्ट्रि स्कूट कीम बिन बैटर सिर् 35,000 रुपय

मुख्य बातें
  • एक चार्ज में चलेगा 100 किमी से ज्यादा
  • 35,000 रुपये देकर पेट्रोल का झंझट खत्म
  • 90 सेकेंड में बैटरी बदल सकेंगे राइडर्स

Affordable Baaz Electric Scooter: आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों द्वारा बनाया गया इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप बाज बाइक्स ने नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लाॅन्च किया है. ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अंतिम मील तक सामान पहुंचाने के काम में आता है और इनके आसानी से सचालन के लिए एक ईवी ईकोेसिस्टम भी तैयार किया गया है. बाज इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत बिना बैटरी के सिर्फ 35,000 रुपये है औैर स्वैपेबल बैटरी के जरिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है.

संबंधित खबरें

सिंगल चार्ज में 100 किमी से ज्यादा रेंज

संबंधित खबरें

सिर्फ 90 सेकंड में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी को बदला जा सकता है और हर बैटरी को 2,000 बार तक चार्ज किया जा सकता है. बाज बाइक्स का दावा है कि सभी बैटरी आईपी65 रेटेड हैं और पूरी तरह सुरक्षित हैं. ई-स्कूटर की टाॅप स्पीड 25 किमी/घंटा है और इसे रजिस्टर कराने की कोई जरूरत ग्राहकों को नहीं पड़ेगी. रोजाना के इस्तेमाल में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाया जा सकता है और सिंगल चार्ज में ये 100 किमी से ज्यादा रेंज देती है.

संबंधित खबरें
End Of Feed