2024 Bajaj Pulsar N150 और N160 भारत में हुईं लॉन्च, शुरुआती कीमत 1.18 लाख

Bajaj Auto ने भारत में नई Pulsar N150 और N160 लॉन्च कर दी हैं। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को अपडेटेड तकनीक और फीचर्स के साथ पेश किया है। इन दोनों की शुरुआती कीमत क्रमशः 1.18 लाख और 1.30 लाख है।

कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को दो ट्रिम्स में लॉन्च किया है और दिखने में दोनों पहले जैसी ही हैं

मुख्य बातें
  • 2024 बजाज पल्सर N150 और N160
  • भारत में लॉन्च हुईं दो अपडेटेड बाइक्स
  • 1.18 लाख शुरुआती एक्सशोरूम कीमत

2024 Bajaj Pulsar N150 And N160: बजाज ऑटो ने भारत में 2024 पल्सर एन150 और एन160 लॉन्च कर दी हैं। इन दोनों बाइक्स को कुछ नई तकनीक और फीचर्स के साथ पेश किया गया है जिनकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 1.18 लाख रुपये है। ये नई पल्सर एन150 की कीमत है, 2024 पल्सर एन160 की शुरुआती कीमत 1.30 लाख रुपये रखी गई है। कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को दो ट्रिम्स में लॉन्च किया है और दिखने में दोनों पहले जैसी ही हैं। टॉप मॉडल्स की बात करें तो यहां पूरी तरह डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके इतर डिजाइन, परफॉर्मेंस और डायरमेंशन बिल्कुल नहीं बदले हैं।

संबंधित खबरें

क्या-क्या नया मिला

नई बजाज पल्सर एन150 और एन160 को जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिला है, उसके जरिए रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी, एवरेट माइलेज और पेट्रोल खत्म होने को बचे किलोमीटर्स की जानकारी मिलेगी। इसके अलावा बजाज राइड कनेक्ट ऐप से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सपोर्ट के मिलेगा, इससे राइडर इनकमिंग कॉल्स और नोटिफिकेशन को पढ़ सकता है। बजाज पल्सर एन150 के साथ अब कंपनी ने पिछले पहिये में डिस्क ब्रेक के साथ सिंगल-चैनल एबीएस भी दिया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें : भारत की पहली देसी मोपेड Luna की हुई वापसी, 70,000 रुपये से भी कम कीमत पर लॉन्च

संबंधित खबरें
End Of Feed