बिल्कुल नई Bajaj Pulsar N125 से हटा पर्दा, जानें कितनी हटके है ये नई मोटरसाइकिल
New Bajaj Pulsar N125 Unveiled: New Bajaj Pulsar N125 इस पॉपुलर ब्रांड, यानी बजाज पल्सर लाइनअप का सबसे नई मेंबर है। इससे पहले कंपनी एन150, एन160 और एन250 बाइक्स भारत में लॉन्च कर चुकी है। हालांकि इस रेंज की बाकी बाइक्स के मुकाबले कंपनी ने इसे अलग डिजाइन पर बनाया है।
इस रेंज की बाकी बाइक्स के मुकाबले कंपनी ने इसे अलग डिजाइन पर बनाया है।
- नई बजाज पल्सर एन125 से हटा पर्दा
- भारत में जल्द लॉन्च होगी नई बाइक
- बाकी पल्सर बाइक्स से अलग डिजाइन
New Bajaj Pulsar N125 Unveiled: बजाज ऑटो ने भारत में बिल्कुल नई पल्सर एन125 मोटरसाइकिल से पर्दा हटा लिया है जो 125 सीसी सेगमेंट का सबसे ताजा मुकाबला है। एन125 इस पॉपुलर ब्रांड, यानी बजाज पल्सर लाइनअप का सबसे नई मेंबर है। इससे पहले कंपनी एन150, एन160 और एन250 बाइक्स भारत में लॉन्च कर चुकी है। हालांकि इस रेंज की बाकी बाइक्स के मुकाबले कंपनी ने इसे अलग डिजाइन पर बनाया है। बजाज ने अब भी इसकी काफी सारी जानकारी उजागर नहीं की है जिसमें बाइक के इंजन की जानकारी शामिल है।
दिखने में कैसी है पल्सर एन125
बजाज की नई पल्सर एन125 को साफ-सुथरी स्पोर्टी डिजाइन दी गई है और ये पैने लुक वाली बॉडी पैनल्स के साथ आई है। इसी वजह से ये बजाज की बाकी दमदार बाइक्स के मुकाबले कुछ अलग दिखती है। इसे नया तिकोना एलईडी हेडलैंप दिया गया है जिसकी दोनों ओर बॉडी पैनल्स जुड़े हुए हैं। इसके अलावा बाइक को बड़े साइज का तराशा हुआ फ्यूल टैंक मिला है जो फ्रंट फोर्क तक पहुंचते टैंक कवर्स से लैस है। यहां स्प्लिट सीट और अलॉय व्हील्स पल्सर एन125 को मिले हैं।
ये भी पढ़ें : 4 नवंबर को मचेगा धमाल, Royal Enfield पेश करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक
पीछे से कितनी बदली बाइक
नई बजाज पल्सर एन125 के पिछले हिस्से में सिंगल पीस ग्रैब रेल, बाकी पल्सर बाइक्स जैसा टेललैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और अन्य कई फीचर्स दिए गए हैं। बाइक के अगले हिस्से में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पिछले हिस्से में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके अगले पहिये में डिस्क और पिछले पहिये में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। अनुमान लगाया जा रहा है कि नई पल्सर एन125 को 125 सीसी इंजन मिलेगा। ये फुर्तीला इंजन 12 बीएचपी ताकत और 11 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है। ये 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ऑटो (Auto News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
TVS King EV Max भारत में हुआ लॉन्च, 3 लाख से भी कम रखी गई कीमत
Tata Motors जल्द लाएगी हाइड्रोजन से चलने वाले ट्रक, इन रास्तों पर दिखाई देंगे
2025 Honda Livo बाइक भारत में हुई लॉन्च, 83,000 रुपये में मिलेगी पैसा वसूल डील
2025 Hero Xoom 125 स्कूटर ऑटो एक्सपो में हुआ लॉन्च, 87,000 रुपये से कम कीमत
Skoda ने Auto Expo 2025 में हटाया नई Elroq EV से पर्दा, भारत में इन कारों से लेगी पंगा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited